स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, अचानक कार्रवाई कर पांच युवतियों सहित 9 लोग पकड़े

राजस्थान के भीलवाड़ा में स्पा और सैलून की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी की टिप पर देर रात छापेमारी कर 5 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मानसरोवर झील के नजदीक एक व्यावसायिक भवन में स्पा और सैलून की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. देर रात स्पेशल टीम ने छापा मारकर 5 युवतियों और 4 पुरुषों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

बोगस ग्राहक बनकर गया था पुलिसकर्मी

मुखबिर की टिप पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने टीम बनाई. एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर सेंटर भेजा गया. उसने 2000 रुपये देकर मसाज का सौदा तय किया और युवती को केबिन में बुलाया. जैसे ही अनैतिक काम की डील पक्की हुई पुलिस ने घेराबंदी कर ली. गिरफ्तार युवतियां दिल्ली उदयपुर और थाईलैंड से आई हुई थीं.

तीन दिल्ली से एक उदयपुर से और एक थाईलैंड से. ग्राहकों में ग्वालियर का पराग चतुर्वेदी दाथल का कैलाश जाट शामिल थे. सेंटर चलाने वाला रामरतन कुमावत भी कालिंजरी शाहपुरा से पकड़ा गया.

अनैतिक गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती 

प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पेटेलनगर में स्थित इस स्पा सेंटर में लंबे समय से गलत काम चल रहे थे. सीओ सिटी सज्जन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने योजना बनाई और सफल छापा मारा. अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है.

Advertisement

इससे बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है. पुलिस का कहना है कि ऐसे सेंटरों पर नजर रखी जा रही है ताकि शहर में अपराध न फैल सकें.

यह भी पढ़ें-

भीलवाड़ा SP ऑफिस के VIP ज़ोन में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, नाकाबंदी में पकड़े गए बदमाश

MPLAD फंड विवाद पर मंत्री केके विश्नोई का चौंकाने वाला बयान, कहा- देश को सीमाओं से ऊपर उठकर देखना होगा

Advertisement

CBI जांच से खुला रेलवे फ्रॉड, ED ने जब्त की 2.67 करोड़ की संपत्तियां; 16 करोड़ की अवैध कमाई उजागर