भीलवाड़ा: व्यापारी को किडनैप कर 45 लाख की मांगी फिरौती, रातभर चले सर्च अभियान के बाद छुड़ाया

बदमाश व्यापारी की कार को रोककर जबरन गाड़ी में बैठ गए और उसको बंधक बना लिया. विरोध करने पर व्यापारी से मारपीट की. व्यापारी की गाड़ी में ही उसका अपहरण कर ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश

Rajasthan News: भीलवाड़ा में कलर पेंट व्यापारी का अपहरण कर 45 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर से सोमवार देर रात कुछ लोग व्यापारी का अपहरण कर ले गए. बदमाशों ने व्यापारी से मारपीट की और आठ घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. रिहाई के बदले 45 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. अपहरण से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. रातभर चले सर्च अभियान के बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने भीलवाड़ा-भीम मार्ग पर व्यापारी को मुक्त करवा कर चार अपहरणकर्ताओं व दो सहयोगियों सहित छह जनों को गिरफ्तार किया.

घर जाते समय बदमाशों ने किया अपहरण

पुलिस के मुताबिक, आरसी कॉलोनी निवासी आदित्य जैन की कांचीपुरम के सामने गांधीनगर रोड़ पर स्मार्ट पेंट्स नाम से शोरूम है. रात में व्यापारी दुकान बंद करके घर जाने लगा. उसकी कार को रोककर कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठ गए और व्यापारी को बंधक बना लिया. विरोध करने पर व्यापारी से मारपीट की. व्यापारी की गाड़ी में ही उसका अपहरण कर ले गए. करीब तीन घंटे बाद परिजनों को अपहरणकर्ताओं ने आदित्य के मोबाइल से उसकी पत्नी को मोबाइल पर फोन करके 45 लाख की फिरौती मांगी. फिरौती की रकम नहीं देने देने पर और पुलिस को सूचना दी. इस पर सूचना पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया.

Advertisement

अपहरणकर्ताओं की धमकी से परिवार सदमे में आ गया. आदित्य के पिता ने किडनैप की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जानकारी एसपी राजन दुष्यंत तक पहुंची. उसके बाद एएसपी विमलसिंह की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया. अपहरणकर्ताओं की तलाश में भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले में नाकाबंदी करा दी गई. रातभर चले सर्च अभियान के बाद सुबह भीम मार्ग पर हरिपुरा चौराहे के निकट से अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया. उनके कब्जे से आदित्य की रिहाई की गई. मारपीट से आदित्य चोटिल हो उसके हाथ में भी फ्रेक्चर हो गया था. उसे तत्काल भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. पुलिस अपहरणकर्ताओं से पूछताछ कर रही है. बदमाशों से एक पिस्तौल और चाकू भी बरामद किए हैं.

Advertisement

15 घंटे में पुलिस पहुंची बदमाशों तक

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि पुलिस को पहली बार सूचना रात 11 बजे मिली. जिसमें परिजनों ने गुमशदगी की रिपोर्ट दी. अपहरण 9 बजे के आसपास ही हो गया था. परिजन 2 घंटे तक अपने स्तर पर व्यापारी आदित्य जैन के घर आने का इंतजार करते रहे और तलाश करते रहे. सूचना मिलने पर एक स्पेशल टीम का गठन एडिशनल एसपी विमल सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका व सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर को शामिल किया गया. 

Advertisement

18 से 24 साल तक के सब बदमाश

अपहरण और फिरौती मांगने के सभी आरोपी युवा हैं, जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच में है. कैलाश सुथार पुत्र कन्हैया लाल सुथार उम्र 25 साल निवासी, भीलवाडा, गौरीशंकर शर्मा पुत्र गोपाल लाल शर्मा 21 साल निवासी करजालिया (आसीन्द)
सन्नी धूसर पुत्र ब्रजेष घुसर 21साल ( शाहपुरा) आनन्द सोनी पुत्र हंसराज सोनी 19 साल निवासी रायपुर, मनोज पाराशर पुत्र जमना शंकर पाराशर 24 साल निवासी धमाणा( कपासन ) चित्तोडगढ, गोविन्द शर्मा पुत्र भैरूलाल शर्मा 24 साल निवासी आमली थाना हमीरगढ़ भीलवाडा.

यह भी पढे़ं- अजमेर दरगाह के सामने 'सिर तन से जुदा' नारे के मामले में सुनवाई पूरी, खादिम गौहर चिश्ती सहित सभी 6 आरोपी बरी