विज्ञापन

अजमेर दरगाह के सामने 'सिर तन से जुदा' नारे के मामले में सुनवाई पूरी, खादिम गौहर चिश्ती सहित सभी 6 आरोपी बरी

मामले में आरोपी पक्ष के वकील अजय वर्मा ने बताया- कोर्ट में आज सभी को बरी कर दिया गया है। जो भी वीडियो भड़काऊ नारे के सामने आए थे, उनका सत्यापन नहीं हो पाया.

अजमेर दरगाह के सामने 'सिर तन से जुदा' नारे के मामले में सुनवाई पूरी, खादिम गौहर चिश्ती सहित सभी 6 आरोपी बरी
खादिम गौहर चिश्ती.

Rajasthan News: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) के बाहर  'सिर तन से जुदा' के नारे लगाने वाले मामले में अंतिम बहस पूरी हो गई है. कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए इस मामले में छह आरोपियों को बरी कर दिया है, जिसमें खादिम गौहर चिश्ती (Khadim Gauhar Chishti) भी शामिल है. वहीं, हैदराबाद में गौहर चिश्ती को शरण देने वाला अभी फरार है. उसे लेकर आगे सुनवाई होनी है. 

देश भर में चर्चा में रहा था अजमेर का यह मामला

राजस्थान के अजमेर का यह केस देशभर में खासा चर्चा में रह चुका है. ADJ संख्या चार के न्यायाधीश द्वारा आज इस केस में फैसला सुनाया गया है. इस केस में पेशी के लिए गौहर चिश्ती को हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया. इस मामले में पिछले 2 साल से माननीय न्यायालय के समक्ष ट्रायल चल रही थी. इस दौरान सरकारी वकील के द्वारा 22 गवाह और 32 दस्तावेज पेश किए गए थे.

मामले में आरोपी पक्ष के वकील अजय वर्मा ने बताया- कोर्ट में आज सभी को बरी कर दिया गया है। जो भी वीडियो भड़काऊ नारे के सामने आए थे, उनका सत्यापन नहीं हो पाया.

17 जून को अजमेर में लगे थे विवादित नारे

विशिष्ट लोक अभियोजक गुलाम नजमी फारूकी ने बताया कि 17 जून 2022 को अजमेर के दरगाह थाना इलाके में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की सीढ़ियों के बाहर से मौन जुलूस निकाला गया था. उससे पहले एक सभा में ‘सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए थे. उसके बाद 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड सामने आया था. उसमें आतंकी सोच के साथ दो हत्यारों ने टेलर कन्हैयालाल की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. 

इस हत्याकांड को भी सर तन से जुड़े नारे से जोड़कर देखा जा रहा था. ऐसा माना जा रहा था कि गोहर चिश्ती द्वारा लगाए गए नारों से प्रभावित होकर उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या की गई थी.

लोक अभियोजक ने कहा- हाईकोर्ट में करेंगे अपील

विशिष्ट लोक अभियोजक गुलाम नजमीन ने बताया कि इस मामले में  कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले कि वह हाईकोर्ट में अपील करेंगे और मामले की अच्छे से स्टडी भी करेंगे.  बरी होने वालो में दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती, ताजिम सिद्दीकी, फखर जमाली, नासिर, रियाज हसन और  मोईन बरी शामिल हैं. वहीं गोहर चिश्ती को हैदराबाद में शरण देने वाले के खिलाफ चार्जशीट अभी पेश होनी बाकी है, क्योंकि वो अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. 

यह भी पढ़ें - 2 साल से घर में रखी अस्थियां, बेटे ने अभी तक नहीं कटवाए बाल; कैसी जिंदगी जी रहा कन्हैयालाल टेलर का परिवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर के मंदिर में जागरण में चाकूबाजी, 8 घायलों को SMS में कराया भर्ती, राजधानी में देर रात गरमाया माहौल
अजमेर दरगाह के सामने 'सिर तन से जुदा' नारे के मामले में सुनवाई पूरी, खादिम गौहर चिश्ती सहित सभी 6 आरोपी बरी
CM BhajanLal Sharma reprimanded officers after complaint of man in Bharatpur
Next Article
भरतपुर में CM भजनलाल ने बुजुर्ग की समस्या सुन अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- थोड़ी संवेदना रखो
Close