Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बुधवार को इनकम टैक्स विभाग की जयपुर से आई टीमों ने दो बड़े लोहा और सरिया व्यापारियों पर छापेमारी शुरू की. यह अभियान सुबह से चल रहा है और शाम तक जारी रहा. विभाग की अलग-अलग टीमें शहर के प्रमुख कारोबारियों शंकर जाट और नंदलाल नारानीवाल के घर फैक्ट्री और कार्यालयों में दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह सर्च ऑपरेशन करोड़ों रुपए की संभावित इनकम टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ लगता है. टीमों ने सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और कोई भी बाहर नहीं जा सकता.
8 घंटे से अधिक समय से जांच जारी
नंदलाल नारानीवाल के जंभेश्वर नगर स्थित आवास और फैक्ट्री पर टीम ने सबसे पहले छापा मारा. यहां करीब 8 घंटे से दस्तावेजों की जांच चल रही है. अधिकारियों ने कंप्यूटर फाइलें बैंक स्टेटमेंट और कारोबारी रिकॉर्ड जब्त किए हैं. शंकर जाट के ठिकानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई हो रही है.
घटना से स्थानीय लोगों में हलचल मची हुई है क्योंकि यह शहर के प्रमुख स्टील उद्योगपतियों से जुड़ा मामला है. सूत्रों के मुताबिक जांच में बड़े खुलासे हो सकते हैं जो लोहा कारोबार की काली कमाई को उजागर करेंगे.
पहले भी जीएसटी चोरी का मामला आया था सामने
गौर करने वाली बात है कि कुछ दिनों पहले रत्नाकर स्टील पर केंद्रीय जीएसटी टीम ने जांच की थी. उस समय 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी पकड़ी गई थी. अब इनकम टैक्स की यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा लग रही है. विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन शहर में चर्चा है कि यह अभियान और गहरा सकता है.
व्यापारियों के परिवार वाले चिंतित हैं और जांच पूरी होने तक इंतजार कर रहे हैं. कुल मिलाकर यह छापेमारी भीलवाड़ा के कारोबारी जगत में बड़ा हलचल पैदा कर रही है.