भीलवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में धक्का-मुक्की, कई लोग चोटिल; पुलिस बोली- शांति का माहौल

Baba Bageshwar Sarkar Dhirendra Shastri: भगदड़ को लेकर पूछे जाने पर काठिया वाले बाबा महन्त बनवारीशरण ने पुलिस प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Baba Bageshwar Dhirendra Shastri: राजस्थान के भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा में गुरुवार को भगदड़ की जानकारी आई. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. लोगों ने आयोजन समिति पर वीआईपी पास देकर भी कथा स्थल पर उचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है. इस मामले में काठिया वाले बाबा महन्त बनवारीशरण ने भी व्यवस्थाओं को लेकर समिति पर लापरवाही के आरोप लगाएं है. वहीं, पुलिस ने भगदड़ जैसी किसी भी तरह की घटना से इनकार किया है.

VIP गेट पर धक्का-मुक्की से भगदड़

जानकारी के मुताबिक, वीआईपी गेट पर धक्का-मुक्की से भगदड़ जैसे हालत हो गए. लोगों के पास वीआईपी पास होने के बाद भी उन्हे एंट्री नहीं दी गई. इसी की वजह से लोगों और सुरक्षाकर्मियों व पुलिस के बीच कहासुनी हो गई, इसके बाद भगदड़ जैसे हालत हो गए. बताया जा रहा है कि भगदड़ में आधा दर्जन महिलाओं को चोट आई है.

Advertisement

इस घटना में घायल महिला चन्द्रकला सोमानी का कहना है कि हमारे पास वीआईपी पास है. मगर जब हम अंदर जाने लगे तो हमें वापस बाहर निकाल दिया गया, जिसके कारण वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. यदि वीआईपी में बैठने की जगह नहीं थी तो इतने पास क्यों जारी किए गए. अभी हमारी जान चली जाती तो इनका क्या जाता. पुलिस वाले भी हमसे बदतमीजी कर रहे हैं.

Advertisement

कई ने प्लीकेट पास बना लिए- कथा समिति

वहीं जिन संत के सानिध्य में कथा का आयोजन हो रहा है. काठिया वाले बाबा महन्त बनवारीशरण ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सुरक्षा कर रहे हैं, अच्छी बात है. मगर जो यह मनमानी की जा रही है वह गलत बात है. हमसे वीआईपी पास को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई थी. कथा समिति संयोजक आशीष ने कहा कि हम पास बना रहे हैं. मगर कई लोगों ने उसके डुप्लीकेट पास बना लिए, इसके कारण हम उनको अंदर जाने से रोक रहे हैं.

Advertisement

वहीं, एडिशनल एसपी पारस जैन ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में भगदड़ को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम द्वारा भीलवाड़ा में कथा चल रही है, जिसका आज दूसरा दिन है. दोनों दिन शांति पूर्ण तरीके से कथा संपन्न हुई है. आज कुछ शरारती तत्वों ने कथा के दूसरे दिन शाम को कथा में भगदड़ मचने की अफवाह फैलाई. किसी भी तरह की कोई भगदड़ नहीं है, कथा के अंदर पूर्णत: शांति का माहौल है. जिन शरारती तत्व अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें-

हाथरस हादसे के बाद राजस्थान में बाबाओं पर एक्शन, फूल-पत्ती से कैंसर के इलाज का दावा करने वाला बाबा पाबंद

अजमेर में कार के बकाया 8 लाख लेने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को लेकर 6 घंटे तक घूमते रहे आरोपी