राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन, अपराधियों की जब्त हुई संपत्ति

मादक पदार्थों की तस्करी से मोटी कमाई करके बनाई गई अवैध प्रॉपर्टी को पुलिस ने संपत्ति को जब्त कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीजीपी
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ रविवार को श्रीगंगानगर में बड़ा एक्शन लिया गया. मादक पदार्थों की तस्करी से मोटी कमाई करके बनाई गई अवैध प्रॉपर्टी को पुलिस ने संपत्ति को जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है. 

मकान और जमीन जब्त

एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी नवीन कुमार का दो मंजिला मकान और पत्नी के नाम पर खरीदी गई कृषि भूमि को जब्त कर लिया गया. नवीन कुमार 13 अगस्त 2023 को को 13500 ट्रामाडोल, 4900 अप्राजोलम नशीली टेबलेट एवं 18 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ  गिरफ्तार किया गया था. उसी मामले में अभी वह जेल में बंद है. 

करीब 35 करोड़ के मदाक पदार्थ जब्त

बता दें कि राजस्थान में बीते कुछ समय से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ एक्शन जारी है. 15 मई से अब तक प्रदेशभर में 476 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके करीब 35 करोड़ रुपये की मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. डीजीपी उत्कल रंजन साहू के अनुसार, प्रदेशभर में 445 मामलों में 476 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 

डीजीपी ने कि इस अभियान के तहत जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्तों के अलावा जीआरपी अजमेर एवं जोधपुर सहित समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उनके क्षेत्र में संचालित विद्यालय, महाविद्यालय या छात्रावासों के निकट स्थित डेयरी बूथ, पान की दुकान या चाय की थड़ी आदि पर मादक पदार्थों के विक्रय पर भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस कार्रवाई का उद्देश्य ऐसे स्थानों पर इनकी बिक्री पर रोक लगाना है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- भीषण गर्मी! अस्पताल में बर्फ की सिल्लियां... अशोक गहलोत ने बताया वो किस्सा, जब राजस्थान में मचा था हाहाकार

Topics mentioned in this article