विज्ञापन

राजस्थान में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ का जुर्माना लगाकर दर्ज किए 3 FIR

राजस्थान खनन विभाग ने नागौर जिले में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध खननकर्ताओं पर 70.37 करोड़ का जुर्माना लगाया है.

राजस्थान में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ का जुर्माना लगाकर दर्ज किए 3 FIR

Rajasthan Illegal Mining: राजस्थान में खनन विभाग ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. खनन विभाग ने नागौर जिले में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध खननकर्ताओं पर 70.37 करोड़ का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा थानों में तीन एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. खनन विभाग ने गोपनीय सूचना के आधार पर टीम बनाकर संबंधित स्थानों पर कार्रवाई की है. खासबात यह कि टीम के सदस्यों को भी कार्रवाई स्थल की पूर्व में जानकारी नहीं दी गई और इसका परिणाम यह रहा कि अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई.

गौरतलब है कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पक्षधर रही है और फील्ड अधिकारियों को अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते रहे हैं.

पहली कार्रवाई श्री राम केमिकल्स पर

विभाग द्वारा बनाई गई विशेष टीम पूर्ण गोपनीयता बरती और नागौर जिले में अवैध खनन के विरूद्व आकस्मिक कार्यवाई करते हुए श्री राम केमिकल्स के लाईमस्टोन के खनन पट्टा संख्या 67/2001 की जांच करने पर लीज क्षेत्र के अन्दर क्रैशर मिला. जिसके द्वारा रवन्नाओं के दुरुपयोग कर लगभग 3,32,177 टन खनिज का निर्गमन पाया जाने पर 48 करोड 16 लाख की पेनल्टी आरोपित की गई. इसी प्रकार भावण्डा के समीप एक अवैध खनन पिट में लगभग 19 हजार 900 टन खनिज चूना पत्थर का अवैध खनन कर निर्गमित किया हुआ पाया गया. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह अवैध खनन राम किशोर दातोड द्वारा करवाया जा रहा है एवं यह अवैध पिट उनके मकान के सम्मुख ही लगभग 5 से 15 मीटर की दूरी पर पाया गया. विशेष जांच दल द्वारा अवैध खनन का पंचनामा बनाया जाकर रू. 14.48 करोड की पेनल्टी लगाई गई. अवैध खननकर्त्ता रामकिशोर दोतड एवं खातेदार  रामजीवन के विरूद्व भावण्डा पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 30/2025 दर्ज करवाई गई.

दूसरी कार्रवाई शिवम लाईम प्रोडक्ट पर

खान विभाग के एक अन्य दल द्वारा गंगवाना क्षेत्र में एक चूने के भट्टा शिवम लाईम प्रोडक्ट प्रो. सुमेर सिंह उदावत के भट्टा क्षेत्र में लगभग 550 टन खनिज लाईमस्टोन मिलने पर रेकार्ड मांगने पर खनिज स्वयं के खनन पट्टा संख्या 31/2002 एवं एक अन्य खनन पट्टा 30/2002 से खनिज प्राप्त किया जाना बतलाया गया जिस पर जांच दल द्वारा उक्त दोनों खनन पट्टों का निरीक्षण करने पर खनन पट्टा संख्या 31/2002 में लगभग 16,632 टन खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किया जाना प्रमाणित होने पर अवैध खनन की शास्ती राशि रू. 2.41 करोड़ आरोपित की गई एवं अन्य खनन पट्टा संख्या 30/2002 में भी अवैध खनन लगभग 24,884 टन अवैध खनन लीज क्षेत्र के बाहर पाया जाने पर शास्ती राशि रू. 3 करोड़ 61 लाख रुपये आरोपित की गई. जांच दल द्वारा संबंधित थाने में अवैध खननकर्त्ता सुमेर सिंह एवं ललित ब्यास के विरूद्व नामजद दो एफआईआर संबधित पुलिस थाने में दर्ज करवाई जा रही है.

तीसरी कार्रवाई मैसर्स धीरज केमिकल स्टोन पर

एक अन्य कार्रवाई में जांच दल द्वारा टाडावास में मैसर्स धीरज केमिकल स्टोन में अवैध खनिज चुनाई पत्थर लगभग 3,120 टन पाया जाने पर 11 लाख 12 हजार रुपये की पेनल्टी आरोपित की गई एवं इनके द्वारा खनिज तरूणू स्थित खनन पट्टा संख्या 15/2004 से लाना दर्शाने पर खनन पट्टे के निरीक्षण में 42613 टन रवन्नाओं का दुरूपयोग पाया जाने पर 1करोड 49 लाख की शास्ती आरोपित की गई एवं इसके समीप स्थित अन्य खनन पट्टा 16/2004 में लगभग 1092 टन रवन्नाओं का दुरुपयोग पाया जाने पर रू. 4 लाख 02 लाख की पेनल्टी आरोपित की गई. राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सीकर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 किलो 530 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close