Rajasthan Govt Jobs: शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, राजस्थान में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां; 4 अप्रैल को CM करेंगे बड़ी बैठक

Rajasthan CM Meeting: माना जा रहा है कि 4 अप्रैल को होने वाली बैठक के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकारी भर्तियों का रास्ता साफ हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में 4 अप्रैल को सरकारी भर्तियों का रास्ता साफ हो सकता है.

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में बड़े स्तर पर भर्तियां शुरू होने जा रही हैं. इस सिलसिले में 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) की अध्यक्षता में अहम बैठक बुलाई गई है. यह बैठक दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें सभी विभागों के ACS, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष (HoD) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

ये अहम फैसले संभव

इस बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों और भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि बैठक के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकारी भर्तियों का रास्ता साफ हो सकता है. बैठक के दौरान भर्ती नियमों में सुधार, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और समयबद्ध नियुक्तियों को लेकर भी अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

सीएम कर चुके हैं ऐलान

यह मीटिंग सीएम भजनलाल शर्मा ने उस बयान के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 में 10 हजार स्कूली शिक्षकों, 4 हजार पटवारियों, 10 हजार पुलिसकर्मियों और 1750 वन विभाग कर्मियों की भर्ती करने की घोषणा की थी. इससे पहले राज्य वित्त मंत्री दिया कुमारी भी बजट में युवाओं को नौकरी देने का ऐलान कर चुकी हैं. उन्होंने 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसके लिए राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा का यू-टर्न, राजस्थान सरकार पर हमलावर मंत्री के तेवर अब नरम क्यों?

ये VIDEO भी देखें