विज्ञापन
Story ProgressBack

Gravel Mining E-Auction: भजनलाल सरकार को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की बजरी खनन ई-नीलामी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा याचिकाओं के निस्तारण के साथ ही अब छह जिलों में बजरी खनन के लिए प्रस्तावित 22 खनन पट्टों की नीलामी या अग्रिम कार्रवाई की राह प्रशस्त हो गई है. इससे अब नए सिरे से नीलामी होने से इन क्षेत्रों में बजरी का वैध खनन हो सकेगा.

Read Time: 2 mins
Gravel Mining E-Auction: भजनलाल सरकार को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की बजरी खनन ई-नीलामी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं
राजस्थान हाईकोर्ट

Rajasthan High Court: राजस्धान हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण की खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश के खिलाफ सत्य स्वरूप सिंह जादौन की ओर से पेश याचिकाओं को खारिज करते हुए राज्य सरकार को राहत दी है. कोर्ट ने एकलपीठ की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें बजरी खनन की ई-नीलामी पर नोटिस जारी करते हुए रोक लगा दी गई थी. 

दरअसल, पूर्व में हाई कोर्ट जस्टिस डॉ नुपूर भाटी की एकलपीठ में करौली निवासी याचिकाकर्ता सत्य स्वरूप सिंह जादौन पर नोटिस जारी करते हुए ई -नीलामी पर रोक लगा दी थी, जिसे राजस्थान हाईकोर्ट खंडपीठ में चुनौती दी गई थी.

हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई पर राज्य सरकार के जवाब के बाद ई- नीलामी पर रोक के आदेश को स्थगित करते हुए रोक को हटा दिया था. हाई कोर्ट ने सत्य स्वरुप सिंह जादौन द्वारा दायर 3 याचिकाओं को निस्तारित करते हुए सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया. इनमें टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, नागौर, अजमेर, सिरोही जिले की बजरी खानों की नीलामी शामिल थी.

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा याचिकाओं के निस्तारण के साथ ही अब छह जिलों में बजरी खनन के लिए प्रस्तावित 22 खनन पट्टों की नीलामी या अग्रिम कार्रवाई की राह प्रशस्त हो गई है. इससे अब नए सिरे से नीलामी होने से इन क्षेत्रों में बजरी का वैध खनन हो सकेगा.

गौरतलब है माइनिंग विभाग की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर विश्नोई व उनके सहयोगी गौरव विश्नोई ने प्रभावी तरीके से पैरवी करते हुए सरकार का पक्ष रखा. विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक माइंस जयपुर  बीएस सोढ़ा इन प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी रहे.

ये भी पढ़ें-राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 11 साल बाद 25000 लोगों को मिली बिजली कनेक्शन की मंजूरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
स्पा सेंटर पर ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस अंदर का नजारा देख हुई दंग, यूट्यूब पत्रकारिता की आड़ में चला रहा था 'डर्टी गेम'
Gravel Mining E-Auction: भजनलाल सरकार को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की बजरी खनन ई-नीलामी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं
New Criminal Law Now FIR can be lodged through WhatsApp-Telegram also, IPC and CrPC laws will change from 1st July
Next Article
वॉट्सऐप-टेलीग्राम से भी दर्ज करा सकेंगे FIR, 1 जुलाई से बदल जाएंगे IPC और CrPC के कानून
Close
;