Rajasthan News: सरहदी जिले जैसलमेर में जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.जैसलमेर के हड्डा गांव के पास एक स्कार्पियो गाड़ी ने अनियंत्रित होकर पलट गई. स्कॉर्पियो गाड़ी के पलटने से हुए सड़क हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए थे. इन 6 घायलों को जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय लाया गया.जंहा दो लोगो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वही अन्य चार गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार जारी है.
हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई उनका नाम रमजान खान व उर्स खान बताया जा रहा है. दोनों मृतक हड्डा गांव के निवासी है.वहीं घायल लोगों में से 3 लोग हड्डा व एक युवक हड्डा के नजदीक एक ढाणी का निवासी बताया जा रहा है. वहीं 6 लोग एक स्कोरपियों में सवार होकर हड्डा जा रहे थे. तभी हड्डा से करीब 4 किलोमीटर पहले ही अनियंत्रित होकर स्कार्पियो गाड़ी पलट गई.
अस्पताल में जुट गई भीड़
भीषण सड़क हादसे की सूचना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद एकाएक हॉस्पिटल में भीड़ बढ़ने लगी. जानकारी के अनुसार 2 मृतक सहित कुल 5 लोग मुस्लिम समुदाय के है. जिसके कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ हॉस्पिटल परिसर में बढ़ गई. पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर सहित बड़ी संख्या में लोग जवाहर चिकित्सालय पहुँच गए है. हालांकि अब पुलिस ने ट्रोमा सेंटर में एंट्री को रोक दिया है और घायलों का इलाज चिकित्स्कों की टीम द्वारा किया जा रहा है.
दरअसल, हड्डा गांव से करीब 4 किमी दूर मंगलवार शाम को हुए हादसे में वाहन पलटने का शोर और घायलों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को जवाहर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
हॉस्पिटल में मौजूद कोतवाली थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि 2 लोगो की मौत हो गई है,वही अन्य 4 में से 2 लोग की हालात गंभीर है. डॉक्टर्स की टीम इलाज कर रही है. वहीं सदर थानाधिकारी बगडूराम विश्नोई घटना स्थल पर हादसे के कारणों की जाँच करने के लिए टीम लेकर पहुँच गए है.