राजस्थान में शहरी निकाय चुनाव के लिए करना होगा और इंतजार, सामने आया बड़ा अपडेट

राजस्थान में शहरी निकाय चुनाव के लिए जो अपडेट आया है उससे साफ है कि चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Urban Body Elections: राजस्थान में साल 2025 में प्रदेश के 291 नगर निकाय में चुनाव होने है. इसके साथ 7 हजार पंचायत समिति में चुनाव होने वाले हैं. इतने बड़े स्तर पर नगर निकाय चुनाव प्रदेश में सियासत के लिए काफी अहम माना जा रहा है. वहीं इसकी तैयारी में सभी पार्टियां अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि शहरी निकाय चुनाव के लिए जो अपडेट आया है उससे साफ है कि चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 

चुनाव के लिए स्वायत्त शासन विभाग वार्ड की संख्या तय करने के लिए परिसीमन प्रक्रिया शुरू की है. वहीं इस बारे में नया अपडेट आया है कि परिसीमन प्रक्रिया को अब 20 दिन और बढ़ा दिया गया है. इसके तहत परिसीमन प्रक्रिया अब 21 मार्च तक पूरी की जा सकेगी. यानी अब मार्च के बाद ही चुनाव संभव है.

158 शहरी निकायों में चुनाव

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी अपडेट के बाद संबंधित सभी जिला कलेक्टर को संशोधित प्रक्रिया के तहत काम करने के लिए कहा गया है. बता दें राजस्थान के 158 शहरी निकायों में चुनाव की तैयारी की जा रही है. इसमें 49 मौजूदा निकाय और बाकी नवगठित निकाय शामिल किया गया है. वर्तमान ने 49 मौजूदा शहरी निकायों में सरकार ने 25 नवंबर को  प्रशासक नियुक्त किये थे.

परिसीमन प्रक्रिया की संशोधित डेडलाइन

1 दिसंबर से 20 जनवरी तक वार्डों के परिसीमन के प्रस्ताव को तैयार करना है. 21 जनवरी से 9 फरवरी तक परिसीमन के प्रस्ताव पर आपत्ति-सुझाव आमंत्रित किया जा सकेगा. 10 फरवरी से 1 मार्च तक वार्ड गठन प्रस्ताव, आपत्ति-सुझाव को सरकार को भेजने का काम किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'हमारे विधायक जी लापता है', जोधपुर में जगह-जगह लगे अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर, गरमाई राजनीति

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 9 जिले खत्म करने के फैसले से बीजेपी के दिग्गज नेता नाराज! सीएम भजनलाल शर्मा को भेज दिया पत्र

Advertisement