Bihar Election 2025: 'जहां गहलोत जाते हैं, हार पीछे-पीछे जाती है', राजस्थान के पूर्व CM की बिहार चुनाव में एंट्री पर BJP नेता ने कसा तंज

Rajasthan Politics: बिहार चुनाव का असर राजस्थान की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है. इधर, चूरू में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "अशोक गहलोत साहब जहां भी जाते हैं, हार साथ ले जाते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashok Gehlot

Rajasthan News: राजस्थान के उत्तर-पूर्व में बह रही चुनावी बयार का असर प्रदेश की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है. बिहार के चुनावों के लिए कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त करने पर बीजेपी में चर्चाएं तेज हो गई है. इसे लेकर वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसा है.   उन्होंने कहा 'अशोक गहलोत साहब जहां भी जाते हैं, हार को साथ लेकर जाते हैं'.

गहलोत पर 'हार' का ठप्पा !

राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत की नई जिम्मेदारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अब तक जितनी बार ऑब्जर्वर बने, वहां पत्ता साफ हो गया. गहलोत साहब के ऑब्जर्वर बनने से कुछ नहीं होगा. क्योंकि इंडी गठबंधन पहले ही टुकड़ों-टुकड़ों में बंट चुका है.'

NDA के 'सबल इंजन' पर जनता को भरोसा

बिहार के चुनावी माहौल पर राठौड़ ने स्पष्ट रूप से एनडीए (NDA) की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि  'इंडी गठबंधन' बिखरा हुआ है, वही एनडीए एकजुट है. इसी वजह से बिहार की जनता बढ़ती जीडीपी, प्रति व्यक्ति आय और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के चलते लोग “सबल इंजन की सरकार” चाहते हैं. इसलिए बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है.

 अंता उपचुनाव में BJP को जीत का भरोसा

इसके अलावा  राजेंद्र राठौड़ ने बिहार के साथ-साथ राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बीजेपी की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि अंता की जनता पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसी प्रभाव के चलते बीजेपी इस महत्वपूर्ण सीट पर निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दिसंबर से नेटवर्क पर लगेगी 'स्मार्ट पाबंदी', अपराधी नहीं कर पाएंगे एक भी कॉल

यह भी पढ़ें: AQI in Rajasthan: दिवाली के बाद राजस्थान का दम घोंट रही हवा! भिवाड़ी 'वेरी पुअर', जयपुर, कोटा, सीकर 'खराब' श्रेणी में एक्यूआई

Advertisement