विज्ञापन

AQI in Rajasthan: दिवाली के बाद राजस्थान का दम घोंट रही हवा! भिवाड़ी 'वेरी पुअर', जयपुर, कोटा, सीकर 'खराब' श्रेणी में एक्यूआई

Rajasthan AQI: दिवाली के बाद राजस्थान के शहरों की हवा बिगड़ गई है. भिवाड़ी देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है. यहां का AQI 318 (वेरी पुअर) है. वहीं, जयपुर, कोटा, सीकर, धौलपुर समेत 18 शहर 'खराब' श्रेणी में हैं. जानें आपके शहर का AQI कितना है.

AQI in Rajasthan: दिवाली के बाद राजस्थान का दम घोंट रही हवा! भिवाड़ी 'वेरी पुअर', जयपुर, कोटा, सीकर 'खराब' श्रेणी में एक्यूआई
भिवाड़ी की हवा में 'जहर': देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में एंट्री, बाकी राजस्थान में कैसे हैं हालात (फाइल फोटो)
ANI

Rajasthan News: दिवाली का मजा खत्म हो गया, लेकिन इसका साइड इफेक्ट अब दिखना शुरू हुआ है. राजस्थान के बड़े-बड़े शहरों की हवा बहुत खराब हो गई है. आलम ये है कि भिवाड़ी (Bhiwadi) देश के सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब (Very Poor) कैटेगरी में पहुंच गया है, जबकि जयपुर, कोटा जैसे टूरिस्ट और शिक्षा के हब की हवा भी 'खराब' (Poor) बताई जा रही है.

देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में भिवाड़ी

मंगलवार सुबह 6:38 बजे मिली ताजा रिपोर्ट बताती है कि राजस्थान का इंडस्ट्रियल एरिया भिवाड़ी (Bhiwadi) सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसका AQI 318 है, जो ‘बहुत खराब' माना जाता है. इस हवा में ज्यादा देर रहने से लोगों को सांस की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. भिवाड़ी, दिल्ली-एनसीआर के पास होने के कारण, अक्सर प्रदूषण की मार झेलता है, पर दिवाली के बाद स्थिति और भी बिगड़ गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

गुलाबी नगरी जयपुर में भी दम घुट रहा है!

सिर्फ भिवाड़ी ही नहीं, राजधानी जयपुर (Jaipur) का हाल भी ठीक नहीं है. यहां का AQI 226 (खराब) दर्ज हुआ है. इसका सीधा मतलब है कि जिन्हें पहले से फेफड़ों की दिक्कत, दमा (Asthma) या दिल की बीमारी है, उनके लिए ये हवा तकलीफदेह साबित हो सकती है. इसके अलावा, धौलपुर (264), सीकर (249), कोटा (249) और उदयपुर (220) जैसे शहरों का AQI भी ‘खराब' कैटेगरी में है. यानी, लगभग पूरे राजस्थान में प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है.

आपकी सेहत पर क्या असर होगा?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दिवाली पर चलाए गए पटाखों का धुआं और आस-पास के राज्यों में पराली जलने का असर, हवा को भारी कर देता है.

'बहुत खराब' हवा (301-400 AQI): इस हवा में तो स्वस्थ इंसान भी बीमार पड़ सकता है. जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है, उनके लिए तो यह खतरा और भी ज्यादा बढ़ा देती है.

'खराब' हवा (201-300 AQI): अगर आपको दमा, सांस या दिल की बीमारी है, तो इस हवा में लंबे समय तक बाहर रहना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

खुद को कैसे बचाएं?

प्रदूषण से बचने के लिए बाहर निकलते वक्त N95 मास्क जरूर पहनें. सुबह और शाम जब हवा ज्यादा खराब होती है, तब सैर (Walking) या कसरत (Exercise) करने से बचें. घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखें. सांस या दमा के मरीज अपनी दवाएं साथ रखें और डॉक्टर से सलाह लेते रहें. अगर हो सके, तो घर में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) लगाएं.

ये भी पढ़ें:- दिवाली पर जयपुर में 20 से ज्यादा जगह पटाखों से आग, कोटा और जोधपुर में भी दौड़ती रही दमकल

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close