
Rajasthan News: राजस्थान की जेलों में बैठकर अपराधी अब मोबाइल से अपनी गैंग नहीं चला पाएंगे. अजमेर की हाई सिक्योरिटी और सेंट्रल जेल में अब कैदियों के मोबाइल इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगने वाली है. जेल प्रशासन दिसंबर से एक नई और 'स्मार्ट' तकनीक लगाने जा रहा है, जिससे जेल के अंदर का मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट और सोशल मीडिया सब कुछ ठप हो जाएगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में देश भर के 150 से भी ज्यादा खतरनाक अपराधी बंद हैं. कई बार उनके पास से मोबाइल फोन पकड़े गए हैं, जिससे पता चला है कि वे जेल के अंदर बैठकर भी अपनी आपराधिक गतिविधियां चला रहे थे.
बाहर वालों को नहीं होगी कोई परेशानी
पहले जेलों में जो पुराने जैमर लगे होते थे, उनसे दिक्कत यह थी कि आस-पास के स्कूल, ऑफिस या घरों का मोबाइल नेटवर्क भी काम करना बंद कर देता था, जिससे आम लोगों को बहुत परेशानी होती थी. लेकिन अब यह समस्या खत्म करने की तैयारी हो गई है. जेल अधीक्षक आर. अतेश्वरन ने बताया कि यह नई तकनीक, जिसे टीसीबीपीएस (TCBPS - Tower for Harmonious Call Blocking System) कहते हैं, बहुत ही एडवांस और सटीक है. यह 'एडवांस जैमर' केवल जेल की चारदीवारी के अंदर ही मोबाइल सिग्नल, इंटरनेट डेटा, सोशल मीडिया और VoIP कॉल्स (जैसे WhatsApp या अन्य इंटरनेट कॉल) को ब्लॉक करेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जेल के आस-पास रहने वाले लोगों, दफ्तरों या स्कूलों में नेटवर्क पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
अब दिसंबर से हर गतिविधि पर रहेगी नजर
प्रशासन ने इस हाई-टेक सुरक्षा सिस्टम को लगाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. हाई सिक्योरिटी जेल में तो टावर लग भी चुके हैं, जबकि सेंट्रल जेल में काम बस अंतिम चरण में है. टीसीबीपीएस सिस्टम इतना एडवांस है कि यह कैदियों की कम्युनिकेशन सुविधा को बंद करने के साथ-साथ, रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी करेगा. यानी, कौन क्या करने की कोशिश कर रहा है, उसकी जानकारी तुरंत दर्ज हो जाएगी.
जेल की सुरक्षा होगी चाक चौबंद
जेल अधीक्षक ने साफ किया है कि दिसंबर तक दोनों जेलों में यह सिस्टम पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा. इसके बाद जेल के भीतर किसी भी तरह की फोन, इंटरनेट या सोशल मीडिया की सुविधा पूरी तरह से बंद हो जाएगी. जेल प्रशासन का मानना है कि इस कदम से जेल के भीतर सुरक्षा और निगरानी को बहुत बड़ी मदद मिलेगी, और अपराध को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- बस 1 दिन का इंतजार! 22 अक्टूबर से शुरू होगा विश्वप्रसिद्ध पुष्कर मेला, पहली बार दिखेंगी ये 5 खास चीजें
यह VIDEO भी देखें