विज्ञापन

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल और स्मार्ट वॉच से चला रहे थे गैंग, दो कुख्यात बंदी गिरफ्तार

तलाशी में हिसार के उधम सिंह की बैरक के शौचालय की दीवार से मोबाइल फोन और सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया.

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल और स्मार्ट वॉच से चला रहे थे गैंग, दो कुख्यात बंदी गिरफ्तार
दोनों बंदियों से मोबाइल फोन और स्मार्ट वाच बरामद हुआ.

अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रदेश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच का उपयोग करने वाले दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जेल में प्रतिबंधित वस्तुओं के उपयोग की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद की. दोनों आरोपियों की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी उधम सिंह और रोहतक निवासी मोनू उर्फ सूखा के रूप में हुई है, जो हत्या जैसे संगीन मामलों में बंद हैं.

संदेह के आधार पर तलाशी

पुलिस के अनुसार, 9 जून को हाई सिक्योरिटी जेल की वार्ड एक के ब्लॉक तीन और ब्लॉक पांच में अचानक तलाशी अभियान चलाया गया. ब्लॉक 5 की सेल नंबर 5 में बंद मोनू उर्फ सूखा के पास से चालू हालत में स्मार्ट वॉच मिली, जिसमें सिम कार्ड, चार्जर और एडॉप्टर भी बरामद हुआ. इससे यह साफ हुआ कि दोनों बंदी जेल के भीतर रहते हुए भी बाहरी संपर्क में थे, और संभवत: आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया. सब इंस्पेक्टर भारती गिरिराज के नेतृत्व में की गई जांच में पुष्टि हुई कि दोनों बंदियों ने जेल के नियमों का उल्लंघन कर मोबाइल और स्मार्ट वॉच का उपयोग किया.

फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि जेल के भीतर ये सामग्री कैसे पहुंची, और किसके माध्यम से बाहरी संपर्क स्थापित किया गया. यह मामला जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.

देश के कुख्यात गैंगस्टर जेल में हैं 

हाई सिक्योरिटी जेल में पूरे भारत के कुख्यात गैंगस्टर और हत्या के मामले में आरोपी बंद हैं. जिसमें लॉरेंस गैंग के सदस्य, कन्हैया हत्याकांड के मुख्य आरोपी, आनंदपाल गैंग के शूटर, रोहित गोदारा गैंग के सदस्य, सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड से जुड़े आरोपी सहित 150 से ज्यादा हार्डकोर बदमाश बंद हैं.

यह भी पढ़ें: थानाध‍िकारी सह‍ित 23 पुल‍िसकर्म‍ियों पर ग‍िरी गाज, थाने में युवक की मौत पर एक्‍शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close