बीकानेर में CM भजनलाल ने किया किसान सम्मेलन का उद्घाटन, कहा- हर महीने SDM गांव-गांव कैंप लगाकर सुनेगा समस्या

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर जिले का दौरा किया. जहां उन्होंने किसान सम्मेलन का उद्घाटन किया और किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने राज्य को टीबी मुक्त बनाने की उपलब्धि पर जोर दिया और एफपीओ पुस्तक का विमोचन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन का उद्घाटन किया और बाद में सम्बोधन में कहा कि यदि किसान खुश होगा तो देश राजस्थान ही नहीं पूरा देश खुशहाल होगा. किसान सिर्फ खेती नहीं करता बल्कि लग्न, मेहनत से घरों में अन्ना पूर्ती करता है.

किसानों के पशुओं के ईलाज के लिए हमने मोबाइल वाहनों में इलाज की व्यवस्था करता है. इसके अलावा हमने हर महीने एसडीएम को गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों के छोटे मोटे मामले वहीं गांव में निपटा दिए जाएं. 

राहुल तो आलू से सोना निकालने की बात करते हैं

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो सदा ही आलू से सोना निकालने की बात करते हैं. दूसरी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ ट्विटर पर लगे रहते हैं. मुख्यमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया.

राजस्थान पहला टीबी मुक्त प्रदेश

इससे पहले चिकित्सा मंत्री और बीकानेर जिले के प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस को सात दिन तक मनाने का फैसला किया. सात दिन तक अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजस्थान पहला प्रदेश है जो पूरे देश में टीबी मुक्त प्रदेश बन गया है. यह पुरस्कार मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रयासों से मिला है.

Advertisement

सीएम ने किया एफपीओ पुस्तक का विमोचन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन यानी एफपीओ पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक में एफपीओ से सम्बंधित जानकारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने किसानों से बातचीत भी की. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से संवाद किया. उन्होंने नागौर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, बारां समेत अनेक जिलों में लाभार्थी किसानों से बातचीत की.

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले जैसलमेर जिले के किसानों से बातचीत की. जैसलमेर के किसान प्रमोद कुमार और देवी सिंह ने कहा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का काफी लाभ मिला है. इसके बाद बांसवाड़ा, नागौर, हनुमानगढ़, धौलपुर के किसानों से संवाद किया. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाली की मार्गदर्शिकाओं और योजनाओं का उद्घाटन किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'हमारी नदियां सूख रही हैं, पहाड़ तोड़े जा रहे हैं और जंगल काटे जा रहे हैं' विश्व वानिकी दिवस पर बोले CM