विज्ञापन

लॉरेंस से बातचीत वाले सोमी अली के प्रस्ताव पर सामने आई बिश्नोई समाज की प्रतिक्रिया, सलमान के लिए लगाई ये शर्त

पूर्व मॉडल और अभिनेत्री सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से ‘जूम’ कॉल के जरिये बातचीत करने का अनुरोध किया, जिससे मामला तूल पकड़ गया है. इस बीच, बिश्नोई समाज के अंदर सलमान खान को माफी देने पर मतभेद उभर आए हैं.

लॉरेंस से बातचीत वाले सोमी अली के प्रस्ताव पर सामने आई बिश्नोई समाज की प्रतिक्रिया, सलमान के लिए लगाई ये शर्त
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: पूर्व मॉडल और अभिनेत्री सोमी अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क किया और ‘जूम' ऐप पर कॉल के जरिये जेल में बंद गैंगस्टर से मुलाकात का अनुरोध किया. सोमी ने कहा कि उनके पास साझा करने के लिए कुछ विवरण हैं जिनसे उसे ‘लाभ' होगा. यह मामला अब तूल पकड़ लिया है. इसपर बिश्नोई समाज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सोमा अली की यह पोस्ट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिनों बाद आई है जिनके बारे में पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि अभिनेता सलमान खान से उनकी निकटता के कारण बिश्नोई ने उनको निशाना बनाया हो.

बिश्नोई समाज ने सलमान के सामने रखी शर्त

सलमान खान को लेकर फिल्मी जगत की हस्तियों द्वारा माफी मांगने के बाद अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुढ़िया ने सलमान खान को लेकर कहा था कि अगर सलमान खुद लिखित में प्रस्ताव भेजते हैं' और मंदिर में आकर पर्यावरण की रक्षा और वन्य जीव शिकार नहीं करने की शपथ लेते हैं. तब समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ मिल बैठकर विचार करने के बाद उन्हें माफ किया जा सकता है' 

समाज में ही उठने लगे विरोध के स्वर

बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही अब बिश्नोई समाज में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. 'बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने वीडियो जारी कर समाज की विभिन्न संस्थाओं के सम्मानित पदाधिकारी से आग्रह किया है, कि सलमान खान हिरण शिकार शिकार प्रकरण में वह थोथी और गैरकानूनी मीडिया बाजी से बचें'.

रामपाल भवाद ने कहा कि 'वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रथम अनुसूची हो या अन्य अनुसूची, वन्य जीव अपराध संबंधी जैसे चिंकारा, काला हिरण या टाइगर इत्यादि शिकार प्रकरणों में राज्य सरकार की तरफ से मुकदमा लड़ा जाता है.

इसलिए समाज के बंधुओं से निवेदन है कि न्यायिक जगत में कानूनी परिभाषा के चलते उक्त चिंकारा और कृष्णमर्ग हिरण शिकार प्रकरण में सामाजिक दंड चुग्गा या माफी जैसी शब्दावली का प्रयोग गैर कानूनी हैं और औचित्य हीन है. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सटीक जानकारी के अभाव में इस तरह के बयानों से पर्यावरण प्रेमी हास्य के पात्र बनते जा रहे हैं'

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है पूरा मामला

पिछले दिनों सलमान के घर पर हुई फायरिंग के बाद में फिल्मी जगत से जुड़ी हुई हस्तियां अपने वीडियो जारी कर बिश्नोई समाज से माफी मांगी थी और सलमान खान को माफ करने के लिए अपील की थी. 'पहले राखी सावंत के बाद सोमी अली द्वारा माफी मांगने के बाद में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढिया ने बयान जारी किया था. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर सलमान प्रस्ताव भेज कर माफी की बात करता है तो उस पर कुछ विचार किया जा सकता है'

देवेंद्र बुढ़िया ने कहा था कि बिश्नोई समाज के 29 नियमों में एक नियम माफी का भी है, प्रबुद्ध जन बैठकर इस पर विचार कर सकते हैं. बुढ़िया ने कहा था कि बिश्नोई समाज के अपने 29 नियमों के तहत उन्हें माफी दे सकता है. उन्होंने कहा था बिश्नोई समाज के 29 नियम में गलती करने पर क्षमा का भी प्रावधान है. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढिया के इसी बयान को लेकर अब विश्नोई समाज के अन्य संगठनों ने आपत्ति जताई है.

सोमी अली ने क्या कहा?

अली के बारे में माना जाता है कि वह 1990 के दशक में खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. अली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बिश्नोई को ‘सीधा संदेश' भेजा.

उन्होंने कहा, 'नमस्ते, लॉरेंस भाई, मैंने सुना और देखा है कि आप जेल में होने के बावजूद ‘जूम कॉल' कर पा रहे हैं. मैं आपसे बात करना चाहता हूं. कृपया मुझे बताएं कि क्या हम कुछ व्यवस्था कर सकते हैं. राजस्थान दुनिया में मेरी सबसे पसंदीदा जगह है. मैं वहां आपके मंदिर में जाना चाहता हूं.'

उन्होंने गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर की तस्वीर के साथ लिखा, 'लेकिन यदि हम ‘जूम कॉल' के जरिये बात करते हैं तो उससे पहले... मेरा विश्वास करो, इससे आपको फायदा होगा. अपना मोबाइल नंबर दे दो, यह बड़ा उपकार होगा.'

ये भी पढ़ें- 'देवली-उनियारा में 10 प्रतिशत वोट भी नहीं तोड़ पाएंगे पायलट', BJP नेता के बयान से गरमाई राजस्थान की राजनीति
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर से दिल्ली यात्रा करने वालों को दिवाली की बड़ी सौगात, कम किराए पर लग्जरी बस की मिलेगी सुविधा
लॉरेंस से बातचीत वाले सोमी अली के प्रस्ताव पर सामने आई बिश्नोई समाज की प्रतिक्रिया, सलमान के लिए लगाई ये शर्त
Jaipur minor Rape accused pushed girl at metro station
Next Article
जयपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने लड़की को मेट्रो स्टेशन पर दिया धक्का
Close