लॉरेंस गैंग कर रहा था राजस्थान के पूर्व विधायक के भांजे की हत्या की प्लानिंग, बिहार, पंजाब और दिल्ली के 7 शूटर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान को पिछले साल अक्टूबर में मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम अनमोल बिश्नोई बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गिरफ्तार 7 शूटर.

Bishnoi Gang Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) और आरजू बिश्नोई गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान अब 7 शूटर दिल्ली पुलिस स्पेशल क्राइम ब्रांच के गिरफ्त में आए हैं. बताया जा रहा है कि यह शूटर हरियाणा और राजस्थान में हत्याकांड को अंजाम देन वाले थे. लेकिन पुलिस ने इनके प्लानिंग को पूरा होने से पहले ही फेल कर दिया है. इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही है. इस बीच अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई की जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 7 शूटर हरियाणा और राजस्थान में दो लोगों का मर्डर करने की प्लानिंग बना रहे थे.

Advertisement
इन दो लोगों में से एक टारगेट राजस्थान में श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान पर है. बताया जा रहा है कि इस शूटरों को आरजू बिश्नोई नाम का शख्स इंस्ट्रक्शन दे रहा था. वहीं अनमोल बिश्नोई इसे ऑपरेट कर रहा था. अब इन दोनों के लिंक भी मिले हैं.

पिछले वर्ष भी मिली थी सुनील पहलवान को धमकी 

आपको बता दें कि श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान को पिछले साल अक्टूबर में मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम अनमोल बिश्नोई बताया था. इसके बाद श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

सुनील पहलवान को धमकी देने से तकरीबन 20 दिन पहले भी श्रीगंगानगर के एक व्यापारी को अनमोल बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके साथ-साथ श्रीगंगानगर के निकट साधुवाली गांव में पुलिस और गैंगस्टरो में मुठभेड़ हुई थी जिसमें भी अनमोल बिश्नोई के गुर्गों का नाम सामने आया था. बता दें कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और फिलहाल यही गैंग को ऑपरेट कर रहा है.

Advertisement

सुनील पहलवान

कौन है गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटर

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में 23 अक्‍टूबर को पहली गिराफ्तारी हुई थी और दिल्‍ली के कमला नगर से सुखराम नाम के शख्‍स को पकड़ा गया था. इसके बाद साहिल और अमोल को अरेस्ट किया गया और फिर स्‍पेशल सेल ने रितेश को अपने गिरफ्त में लिया. बाद में प्रमोद, संदीप और बादल की भी गिरफ्तारी हुई. इस तरह से 7 शूटर पुलिस के गिरफ्त में आए.

Advertisement

बता दें कि इसमें संदीप और अमोल दोनों श्रीगंगानगर के निकट पंजाब के अबोहर के निवासी है. जो सुनील पहलावान की पहले से रेकी कर रहे थे. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार का रितेश अब तक सुनील पहलवान की रेकी कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः कौन है अनमोल बिश्नोई, जिसपर NIA ने रखा 10 लाख का इनाम, जोधपुर जेल और लॉरेंस से क्या है रिश्ता?