विज्ञापन

"वसुंधरा होनी चाहिए थीं बीजेपी की च्‍वाइस", गहलोत बोले- राजे को मौका म‍िलता तो मजा आता

राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने RSS की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर संगठन निष्पक्ष है, तो फिर उनके स्वयंसेवकों को छूट क्यों दी जाती है?

"वसुंधरा होनी चाहिए थीं बीजेपी की च्‍वाइस", गहलोत बोले- राजे को मौका म‍िलता तो मजा आता
अजमेर में पत्रकारों से बातचीत करते राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

राजस्‍थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार शाम को अजमेर पहुंचे थे. उन्होंने स्वास्तिक नगर पीड़ित लोगों से उनकी पीड़ा जानी, उसके बाद सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम क‍िया. रव‍िवार सुबह मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए. गहलोत ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जोधपुर दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

गहलोत ने कहा कि जोधपुर को दौरे के लिए चुनना उनकी कृपा है, लेकिन उम्मीद है कि यहां से जाने वाला संदेश देश में मोहब्बत और भाईचारे का होगा. गहलोत ने कहा कि जोधपुर का अपना अलग इतिहास है, और यही शहर हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है, इसलिए यहां से ऐसी बातें निकलनी चाहिए जो लोगों को जोड़ें, न कि तोड़ें.

"काशी-मथुरा की बातें भड़काने वाली"

गहलोत ने भागवत के हाल ही में दिए गए काशी-मथुरा संबंधी बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें देश में नफरत और दंगा भड़का सकती हैं. राम मंद‍िर और बाबरी मस्‍ज‍िद के मुद्दे पर पहले ही देश ने हिंसा और तनाव झेला है, ऐसे में नई बातें छेड़ना उचित नहीं है.

गहलोत ने कहा कि मोहन भागवत को चाहिए कि वे एकता, सद्भाव और इंसानियत की बातें करें. क्योंकि, हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग भारतीय हैं. हमें जोड़ने वाली बातें बोलनी चाहिए." गहलोत ने कहा क‍ि देश अभी कई चुनौतियों से जूझ रहा है, लोग चिंतित हैं और ऐसे में इस तरह की बयानबाजी से हालात और खराब हो सकते हैं.

वसुंधरा राजे को लेकर भी प्रतिक्रिया

गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अभी तक राजे को अवसर नहीं मिला है, अगर मौका मिला होता तो मजा आता. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की नेचुरल चॉइस वसुंधरा होनी चाहिए थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया. गहलोत ने कहा कि राजे अनुभवी नेता हैं और उन्हें अवसर नहीं मिलना दुखद है.

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट जन्मदिन के मौके पर सांवरिया सेठ में लेंगे संकल्प, किया बड़ा दावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close