
Sachin Pilot Birthday: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने जन्मदिन के अवसर पर उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए रवाना हुए. डबोक एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए उदयपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे और नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. साथ ही सांवरिया सेठ के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि की कामना करने की बात भी कही.
प्रदेश में अभी बाढ़ के हालात- पायलट
पायलट ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में अभी बाढ़ के हालात हैं. ऐसे में सांवरियाजी के दर्शन कर कामना करूंगा कि सभी को सुरक्षित रखें और जल्द से जल्द उनकी मदद हो. सभी मिलकर प्रदेश की उन्नति में काम करें यही भी उन्होंने कहा.
कांग्रेस नेता का दावा- मेवाड़ में कांग्रेस की मजबूत स्थिति
स्वागत के लिए उमड़ी पर भीड़ पर कांग्रेस नेता ने कहा, "मेवाड़ में हम मजबूत स्थिति में है. जिस तरह से कार्यकर्ता और पदाधिकारी यहां आए हैं, वह दर्शाता है कि आने वाले 3 साल में हम और मजबूती से सामने आएंगे. सांवरिया सेठ के दर्शन करने के बाद हम सभी मिलकर एक संकल्प लेंगे."
दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं से भी करेंगे मुलाकात
कई सालों से सचिन पायलट अपना जन्मदिन जयपुर में मनाते रहे हैं, जहां प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता शुभकामनाएं देने पहुंचते थे. लेकिन इस बार चित्तौड़ की धरती पर जन्मदिन मनाने का फैसला लिया है. प्रस्ताविक कार्यक्रम के अनुसार, आज सुबह दर्शन के बाद पायलट पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ेंः IIT जोधपुर के निदेशक का बड़ा आरोप, पुलिस की मिलीभगत से हुआ हमला; हैदराबाद के IPS अफसर पर भी उठाई अंगुली