राजस्थान विधानसभा में राणा सांगा के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस आपस में भिड़े, कृपलानी ने कहा- कांग्रेस समर्थन में है

बीजेपी ने जहां राणा सांगा विवाद पर सदन में चर्चा करने की बात कही, तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि सदन को जरूरी विधायी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था. अब इस मुद्दे को लेकर राजस्थान में सड़क से सदन तक हंगामा शुरू हो गया है. जहां सड़क पर राजपूत समाज ने विरोध कर जमकर हंगामा किया है. वहीं राजस्थान विधानसभा में भी बीजेपी और कांग्रेस आपस में भिड़ गए. बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने सदन में पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए इस बयान का विरोध किया और संसदीय कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस ने चर्चा से किया इनकार

जैसे ही कृपलानी ने इस मुद्दे को उठाया कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन में इस विषय पर चर्चा नहीं हो सकती. इस पर बीजेपी विधायकों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया और कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी विधायकों ने एकजुट होकर सवाल उठाया कि राणा सांगा के अपमान पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती. इस पर सदन में हंगामे की स्थिति बन गई.

Advertisement

अपमान के समर्थन में है कांग्रेस

श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस विधायकों के रुख पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके खड़े होने से यह स्पष्ट हो गया कि आप रामजीलाल सुमन के बयान के समर्थन में हैं. कांग्रेस ने खुद अपनी पोल खोल ली. उन्होंने कहा कि जो लोग राणा सांगा जैसे वीर योद्धा का अपमान करने वालों के साथ खड़े हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए.इस दौरान सदन में “राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेंगे”के नारे भी गूंजे.

Advertisement

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेस विधायक दल रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा है, जो राणा सांगा का अपमान करने वाले के साथ हैं. यह निंदनीय है.

Advertisement

कांग्रेस ने कहा हमें विधायी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए

बीजेपी ने इस मुद्दे को सदन में पूरी ताकत से उठाते हुए कांग्रेस पर इतिहास विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस ने इसे गैर-जरूरी मुद्दा बताते हुए कहा कि सदन को जरूरी विधायी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः SP सांसद रामजीलाल को राजपूत समाज ने राजस्थान न घुसने की दी चेतावनी, कहा- सोझ समझकर आएं...

यह वीडियो भी देखेंः