
Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था. अब इस मुद्दे को लेकर राजस्थान में सड़क से सदन तक हंगामा शुरू हो गया है. जहां सड़क पर राजपूत समाज ने विरोध कर जमकर हंगामा किया है. वहीं राजस्थान विधानसभा में भी बीजेपी और कांग्रेस आपस में भिड़ गए. बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने सदन में पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए इस बयान का विरोध किया और संसदीय कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस ने चर्चा से किया इनकार
जैसे ही कृपलानी ने इस मुद्दे को उठाया कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन में इस विषय पर चर्चा नहीं हो सकती. इस पर बीजेपी विधायकों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया और कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी विधायकों ने एकजुट होकर सवाल उठाया कि राणा सांगा के अपमान पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती. इस पर सदन में हंगामे की स्थिति बन गई.
अपमान के समर्थन में है कांग्रेस
श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस विधायकों के रुख पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके खड़े होने से यह स्पष्ट हो गया कि आप रामजीलाल सुमन के बयान के समर्थन में हैं. कांग्रेस ने खुद अपनी पोल खोल ली. उन्होंने कहा कि जो लोग राणा सांगा जैसे वीर योद्धा का अपमान करने वालों के साथ खड़े हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए.इस दौरान सदन में “राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेंगे”के नारे भी गूंजे.
सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेस विधायक दल रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा है, जो राणा सांगा का अपमान करने वाले के साथ हैं. यह निंदनीय है.
कांग्रेस ने कहा हमें विधायी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए
बीजेपी ने इस मुद्दे को सदन में पूरी ताकत से उठाते हुए कांग्रेस पर इतिहास विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस ने इसे गैर-जरूरी मुद्दा बताते हुए कहा कि सदन को जरूरी विधायी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः SP सांसद रामजीलाल को राजपूत समाज ने राजस्थान न घुसने की दी चेतावनी, कहा- सोझ समझकर आएं...
यह वीडियो भी देखेंः