Delhi Election: 'जब व्यक्ति का अंतिम समय आता है तो पुण्य याद आते हैं', अरविंद केजरीवाल पर BJP सांसद ने साधा निशाना

Arvind Kejriwal Writes to RSS Chief: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों को नहीं तोड़ने के अपील पर भाजपा नेता ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का एक पुराना इतिहास रहा है कि वे ऐसी कोई ड्रामेबाजी करें कि जनता उनके समर्थन में आ जाए.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अरविंद केजरीवाल.

Rajasthan News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को लिखी चिट्ठी पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सी.पी. जोशी (CP Joshi) ने निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा, 'केजरीवाल को अब आभास हो गया है कि दिल्ली से उनकी विदाई होनी तय है.'

'केजरीवाल इसको भूल जाएं'

भाजपा सांसद सी.पी. जोशी ने 'आप' संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'चुनाव आते ही अरविंद केजरीवाल को अब आभास हो चुका है कि दिल्ली की जनता उनकी विदाई करने को तैयार है. ऐसे में केजरीवाल अब कितने भी हथकंडे अपना लें, उनकी विदाई तय है. जहां तक संघ प्रमुख को चिट्ठी लिखने की बात है, वह कभी भी सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ नहीं रहेंगे, केजरीवाल इसको भूल जाएं.'

'केजरीवाल के कर्म अच्छे नहीं'

भाजपा सांसद ने आगे कहा, 'केजरीवाल के कर्म अच्छे नहीं हैं, उन्होंने दिल्ली की जनता को धोखा दिया और उनसे वादा खिलाफी की. उन्होंने जनता को कई वर्षों से गुमराह और परेशान किया. भ्रष्टाचार की इंतहा हो गई, अब दिल्ली (की जनता) भारतीय जनता पार्टी के सरकार की मांग कर रही है.'

'अब उन्हें पुजारी-ग्रंथियों की याद आ रही है;'

वहीं पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का पंजीकरण शुरू करने को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, 'जब व्यक्ति का अंतिम समय आता है, तो पुण्य याद आता है. जब वे सत्ता में थे, तो किसी को याद नहीं किया. उन्होंने इग्नोर किया. उन्होंने मस्जिद के इमाम को अपनी सरकार से पैसा दिलवाया. वहीं, 2019 से मौलवियों को पैसा नहीं दिया. अब उनको पुजारी और ग्रंथियों की याद आ रही हैं. उन्होंने अब तक जिन लोगों को धोखा और इग्नोर किया, अब वे उनको विदा करने वाले हैं.'

Advertisement
पेट दर्द वाले बयान पर पलटवार

अरविंद केजरीवाल के पुजारी-ग्रंथी के सम्मान करने से भाजपा के पेट में दर्द होने वाले बयान पर भाजपा सांसद ने कहा, 'बीजेपी ने किसका विरोध किया? उनको सब कुछ चुनाव में याद आया. इतने साल तक आप सत्ता में रही, उन्होंने लोगों की सुख-सुविधाओं और व्यवस्था के लिए क्या किया? उनको अब अंतिम समय में लोगों की याद आ रही है.'

ये भी पढ़ें:- साल शुरू होते ही राजस्थान में बढ़ने लगी गलन, सर्दी से हाल बेहाल; IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

Advertisement