Cold Wave Alert In Rajasthan: साल 2025 के पहले दिन को राजस्थान में मौसम में कड़ाके की ठंड और गलन के अहसास ने लोगों को बेहाल कर दिया है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई, जिसके चलते राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने नए साल से प्रदेश के मौसम में ठंड में और इजाफा होने की संभावना जताई है
सीकर में 4 डिग्री पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक़ एक जनवरी को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं शीत दिन दर्ज किया गया और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. वहीं, पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत लहर भी दर्ज की गयी. राज्य में कुछ स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 1, 2025
यह हो सकते हैं शीत लहर के ख़तरे
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर की चेतावनी दी है. जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को शीत लहर का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. शीत लहर और पाला फसल, बागवानी और रोपण की वृद्धि और उत्पादकता को प्रभावित करता है. शीत लहर में अधिक ठंड के लम्बे समय तक सम्पर्क में रहने से त्वचा कठोर और सुन्न हो सकती है.
राज्य में कहीं कहीं पर शीत दिन तथा शीत लहर दर्ज होने की सम्भावना | अपडेट : 01 जनवरी https://t.co/FYSZnw0hCH
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 1, 2025
ऐसे करें बचाव
शीत लहर से पशुओं की मृत्यु और चोट हो सकती है. शीत लहर के दौरान पशुओं को ज़्यादा पोषण की ज़रूरत होती है . पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें. नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें . कार्यवाही के सुझाव शीतलहर के समय चुस्त कपड़े ना पहनें यह रक्त संचार को कम करता है . शीत लहर के समय जितना संभव हो सके, घर के अंदर ही रहें.
यह भी पढ़ें -कोटा को आबाद करने के लिए सांसद-कलेक्टर कर रहे हैं अपील, जानें कोचिंग इंडस्ट्री का नया पैटर्न