Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा में दो सम्मेलन कराएगी BJP, सीपी जोशी ने बताया 'मिशन-25' का रोडमैप

Rajasthan Politics: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजस्थान बीजेपी ने 'मिशन-25' की शुरुआत की है. इस दौरान जन-जन तक केंद्र की योजनाएं पहुंचाने के साथ लोगों को साधने की तैयारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी.

Rajasthan News: लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों को समाज और वर्गों को साधने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के बयान के अनुसार, बैठक के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने लोकसभा चुनाव में राज्य में 'मिशन-25' को लक्ष्य बनाकर काम करने पर बल दिया.

हर विधानसभा में सम्मेलन की तैयारी

उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक विधानसभा में दो नव-मतदाता सम्मेलन किए जाएंगे. राज्य में 400 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 25 जनवरी को नव-मतदाता सम्मेलन के संबोधन को सुनाया जाएगा. महिला मोर्चा द्वारा प्रदेशभर में स्वयं सहायता समूह और एनजीओ के माध्यम से केंद्र सरकार की महिला उत्थान को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

चुनाव के रोडमैप पर भी हुई चर्चा

बैठक के दूसरे सत्र में भाजपा प्रदेश महासचिव मोतीलाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के संबंध में सभी मोर्चा पदाधिकारियों से उनकी आगामी कार्ययोजना और रोडमैप को लेकर विस्तृत चर्चा की. सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविरों में पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना आवश्यक है.

Advertisement

क्या है बीजेपी का 'मिशन-25'?

दरअसल, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की 115 सीटों पर जीत हासिल कर कुछ ही समय पहले नई सरकार बनाई है. अब बीजेपी की निगाहें लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं. इसी के चलते राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर जीतने के लिए 'मिशन-25' शुरू किया गया है. बीजेपी जिन सीटों पर विधानसभा चुनाव के दौरान के कमजोर रही उन सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:- राजीव गांधी नगर-इंद्रविहार में 20 करोड़ से डलेंगी नई पाइपलाइन, स्पीकर बिरला और यूडीएच मंत्री खर्रा आज करेंगे शिलान्यास

Advertisement
Topics mentioned in this article