जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए भेजा संदेश

करीब 3 महीने पहले सैकड़ों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि स्कूलों में सच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी

Rajasthan News: रविवार को राजस्थान में कई अस्पतालों को बम से उड़ाने का धमकी के बाद सोमवार को एक बार फिर से बम धमकी का ईमेल आया है. इस बार जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल सर्च अभियान जारी है. 

कल अस्पतालों को मिला धमकी भरा ईमेल 

इससे पहले रविवार को प्रदेश के करीब 100 से ज्यादा अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें बम प्लांट करने के बारे में कहा गया था. जयपुर के बिड़ला और मोनी लेक अस्पताल को ईमेल के जरिए सबसे पहले धमकी की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाल कर सर्च ऑपरेशन चलाया.

पिंक स्क्वायर माल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

अब एक बार फिर जयपुर के सेठी कॉलोनी स्थित पिंक स्क्वायर मॉल को बम से उड़ने की धमकी दी गई है और यहां भी एक ईमेल के जरिए यह सूचना भेजी गई है. पिंक स्क्वायर मॉल को बम से उड़ने की धमकी की सूचना पर पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.

ध्यान देने वाली बात है कि करीब 3 महीने पहले सैकड़ों स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे. उस समय स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि स्कूलों में सच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

नहीं चाहती, मैं अगली 'निर्भया' बनूं... जयपुर के SMS अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर को खतरा

उदयपुर में चाकूबाजी में घायल देवराज की हुई मौत, पुलिस बल हुई अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद