Rajasthan Road Accident: सूरतगढ़ में बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 7 श्रमिक घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

सूरतगढ़ में एक बोलेरा पर सवार होकर 7 श्रमिक गांव में फसल की चुगाई के लिए जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी ट्रक से जाकर भीड़ गई. जिससे सभी श्रमिक घायल हो गए. घायलों में 3 महिलाएं एक बच्चे शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुरतगढ़ ट्रामा सेंटर

Road Accident: श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों की पहचान श्रमिक के रूप में हुई है. सभी श्रमिक फसल चुगाई के लिए जा रहे थे, इन घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक सभी लोग सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 4 के निवासी हैं और नरमा की फसल की चुगाई के लिए पास ही के एक गांव में जा रहे थे. इसी दौरान गांव अमरपुरा के पास श्रमिकों की बोलेरो गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक के साथ भिड़ गई, जिससे गाड़ी पलट गई. गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. भिड़ंत के बाद चीख पुकार मच गई.

Advertisement

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल 

राहत की बात ये रही कि उस दौरान आसपास कुछ लोग मौजूद थे, ऐसे में सभी घायलों को तुरंत सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष श्रमिक शामिल है.

Advertisement

कोहरे को बताया जा रहा है हादसे का कारण

हादसे की स्पष्ट वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह भिड़ंत हुई. सर्दियों का आगमन हो चुका है और ग्रामीण क्षेत्रों में अल सुबह कोहरा देखा जा रहा है. 

Advertisement

बड़ी संख्या में श्रमिक जाते हैं आसपास के गांव में

इन दिनों खेतों में फसल चुगाईं का कार्य चल रहा है ऐसे में बड़ी संख्या में शहर से श्रमिक आसपास के गांव में नरमा की फसल की चुगाई के लिए जाते हैं. यह श्रमिक अलसुबह घर से रवाना होते हैं और देर शाम तक वापस लौटते हैं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में आज बादल गरजने के साथ हल्की बारिश के आसार, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट