Deeg Crime: वेलेंटाइन डे की रात देवर ने भाभी को मारी 5 गोलियां, अफेयर के शक में युवक को भी उतारा मौत के घाट

Deeg Crime: वेलेंटाइन डे की रात राजस्थान के डीग जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई. यहां एक देवर ने अपनी भाभी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इससे पहले देवर ने भाभी से अफेयर के शक में गांव के ही एक युवक की भी गोली मारकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घटनास्थल पर छानबीन में जुटी पुलिस.

वेलेंटाइन डे के दिन लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन इसी रात एक देवर ने अपने भाभी को 5 गोली मार दी. भाभी पर जानलेवा हमला करने से पहले देवर ने गांव के ही एक युवक को गोलियों से भून डाला था. वेलेंटाइन डे की रात हुई इस सनसनीखेज घटना से आस-पास के इलाके में कई तरह की चर्चा चल रही है. दिल दहला देने वाला यह मामला राजस्थान के डीग जिले से सामने आया है. डीग जिले जुरहरा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बमनबाड़ी वास में शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब देवर ने अपनी भाभी और एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. 

इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. जबकि आरोपी की भाभी की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

वारदात की सूचना पर जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची. युवक और घायल महिला को जुरहरा अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. साथ में घायल महिला को प्रथम इलाज देकर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया. वहीं जुरहरा पुलिस मामले को दर्ज करते हुए आगे की जांच में पड़ताल में लग गई.

Advertisement

मृतक के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

मृतक मनजीत के भाई गुलाब सिंह ने जुरहरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम 7 बजे उसका भाई मनजीत अपने दोस्त के साथ शौच करने के लिए जंगलों में गया था. जहां गांव के पूरण नाम के एक युवक ने रंजिश रखते हुए मेरे भाई को गोली मार दी. फिर अपने घर जाकर अपनी भाभी परमजीत को भी गोली मार दी.  

Advertisement

गांव में जुटी लोगों की भीड़.

पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ कहा

जुरहरा थाना अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि रात्रि को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची. जहां देखा की मनजीत नाम के युवक को गोली लगी थी साथ में परमजीत नाम की महिला के भी गोलियां लगी थी. जिनको जुरहरा अस्पताल लाया गया वहीं मनजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और महिला परमजीत को 5 गोलियां लगी थी.

Advertisement

महिला के शरीर से आर-पार हुई गोलियां, जयपुर रेफर

कई गोली उसके शरीर से आर-पार हो गई है. जहां उसकी हालत गंभीर होते हुए डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया. जहां फिलहाल वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. 

आरोपी को भाभी के अफेयर का था शक

दूसरी ओर मृतक मनजीत के शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया चालू है. वही मृतक के भाई गुलाब सिंह की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच में पुलिस जुट गई है जल्द ही आरोपी पूरण उर्फ पुन्नी को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा. इस वारदात के बारे में शुरुआती जानकारी यह सामने आई कि आरोपी को भाभी के अफेयर था. इसी शक में उसने पहले गांव के एक युवक की हत्या की और फिर भाभी पर भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

यह भी पढ़ें - वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को दिया मौत का 'तोहफा', सुसाइड नोट में लिखा- शादी का वादा किया था, लेकिन....

Topics mentioned in this article