किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए BSF मुस्तैदी से तैयार: ओम बिरला

जैसलमेर पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ लंच किया. उन्होंंने कहा कि किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान हमेशा मुस्तैद है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
जैसलमेल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित होते लोकसभा स्पीकर ओम बिरला.

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. एक दिन पहले ही पूर्व जनरल वीके सिंह ने परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) में बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में POK भारत में अपने आप शामिल हो जाएगा. वीके सिंह के इस बयान के बाद आज जैसलमेर पहुंचे लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला ने सीमा सुरक्षा बल की तारीफ करते हुए कहा कि सीमा पार से होने वाली किसी भी तरह की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा सुरक्षा बल हर समय मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं.

दरअसल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने रामदेवरा में बाबा रामदेव की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद बिरला एयरपोर्ट से BSF के डाबला कैंप पहुंचे और BSF कैंप में जवानों से मिलकर उनके साथ लंच किया. स्पीकर ने BSF डाबला से उत्कृष जैन भवन में भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्धजन लोगों के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्धजन लोगों के संवाद कार्यक्रम में स्पीकर ओम बिरला.

कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज, हजूरी समाज, माहेश्वरी समाज, झीपा समाज सहित तमाम समाजों कें प्रतिनिधियों द्वारा ओम बिरला का सम्मान किया गया. इसके बाद बिरला हवाई मार्ग से तनोट के लिए रवाना हुए है. जहाँ वो भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते क्षेत्र का भी दौरा करेंगे और सीमावर्ती घंटियाली गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे. जिसके बाद घंटियाली माता मंदिर और तनोट माता मंदिर में सांयकालीन आरती में सम्मिलित होकर विशेष पूजा-अर्चना के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Advertisement
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस सप्ताह मैं नौजवानों को आह्वान करना चाहता हूं कि वह लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाएं.

मीडिया से रूबरू होते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आज मुझे लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. बाबा रामदेव ने सामाजिक न्याय वंचित गरीब और शोषित व्यक्तियों के समानता के लिए लंबा संघर्ष किया. बाबा रामदेव को समाज के कल्याण के लिए चमत्कारी सिद्धि थी. बाबा रामदेव केवल राजस्थान ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों के अंदर भी उनके मेले लगते हैं.

Advertisement

स्पीकर ने जैसलमेर को लेकर कहा कि भारत का यह सीमावर्ती जिला सबसे बड़ा जिला है और यहां खड़े रहकर हम यह कह सकते हैं कि भारत की सीमाएं आज बहुत ही सुरक्षित है. हमारे जवान कई प्रकार की चुनौतियां और कठिनाइयों के बावजूद भी सीमा पर देश की रक्षा में हमेशा मुस्तैद रहते हैं. सभी धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से होने वाली किसी भी तरह की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा सुरक्षा बल और अन्य अर्ध सैनिक बल हर समय मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं.

बिरला ने BSF के डाबला कैंप में जवानों से सीधा संवाद किया.

लोकसभा स्पीकर में आगे कहा कि भारत का लोकतंत्र एक जीवंत लोकतंत्र है. साथ ही भारत का लोकतंत्र सशक्त और मजबूत है.आज भारत समावेशी विस्तार और विकास की ओर बढ़ रहा है. लोकतंत्र में सहमति और असहमति दोनों ही  लोकतंत्र की विशेषता है लेकिन सदन में गतिरोध नहीं होना चाहिए. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आगे कहा कि सदन में नियोजित तरीके से गतिरोध पैदा नहीं करना चाहिए. सदन में सभी सदस्य जनता के अभाव, कठिनाइयों और उनकी समस्याओं को सदन में रखे. साथ ही किसी प्रकार का कानून बनाने में सक्रिय भागीदारी दें.

इसे भी पढ़े-  थोड़ा इंतजार करो POK अपने आप भारत में आके मिलेगा: जनरल वीके सिंह