राजस्थान में भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) के जरिए प्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ताओं ने खुद को इस महासंग्राम में झोंक दिया है. दौसा में परिवर्तन संकल्प यात्रा के चरण में जनरल वीके सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि थोड़ा इंतजार करो पीओके अपने आप भारत में आकर मिलेगा.
दौसा पहुंचे वीके सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एलओसी (LOC) पर 1959 और 1962 में तत्कालीन सरकार की गलती से भारत की जमीन हड़प ली गई थी, लेकिन उसके बाद से देश की जमीन किसी के कब्जे में नहीं गयी है.
जनरल वीके सिंह
इस दौरान राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति हिंदुस्तान में रहकर टी-शर्ट, पैंट पहनता है और विदेशों में जाकर कुर्ते पजामे पहनता है उस पर कैसे विश्वास किया जा सकता है. उन्होंने सब तरह के नखरे कर लिए हैं, जनेउ पहन ली, मंदिर की घंटी बजा ली, लेकिन जनता का विश्वास नहीं जीत पाए.
#WATCH | Dausa, Rajasthan | "PoK will merge with India on its own, wait for some time," says Union Minister Gen VK Singh (Retd.) when asked that people in PoK have demanded that they be merged with India. (11.09.2023) pic.twitter.com/xG2qy7hXEm
— ANI (@ANI) September 12, 2023
वीके सिंह ने आगे जोड़ते हुए कहा, राहुल गांधी को पता ही नहीं है कि धर्म क्या होता है. मानसरोवर यात्रा पर जाने से पहले मांसाहारी भोजन करके धार्मिक स्थल पर गए, इसलिए मैं राहुल गांधी के विषय में कुछ बोलना नहीं चाहता.