
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जयपुर जिले के धानक्या गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की. PM मोदी जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से धानक्या गांव के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
उपाध्याय ने जयपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर धानक्या गांव में अपने बचपन के दिन बिताए थे. इस जगह पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक बनाया गया है. मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ओर स्मारक को देखा. पीएम मोदी को इसके बाद जयपुर के बाहरी इलाके वाटिका के दादिया गांव में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
गौरतलब है बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर आयोजित परिवर्तन महासंकल्प महासभा में 42 ब्लॉक बनाए गए हैं और हर ब्लॉक की कमान एक महिला के हाथ में होगी. यह अनूठा प्रयोग बीजेपी ने संसद के दोनों सदनों पारित महिला आरक्षण विधेयक को देखते हुए किया है. जनसभा में मोदी को धन्यवाद देने बड़ी संख्या में महिलाएं रैली में शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें-वसुंधरा राजे से पैच अप की तैयारी? PM मोदी की रैली से पहले आवास पर मिले धुर विरोधी गजेंद्र सिंह शेखावत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.