34 minutes ago

Budget Session 2025 LIVE Updates: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज प्रश्नकाल के साथ 11 बजे शुरू हुई. इसके बाद शून्यकाल हुआ, जिसमें वित्त (आबकारी), राजस्थान जन आधार प्राधिकरण, पंचायतीराज विभाग की अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखी गईं. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के प्रतिवेदन और लेखे सदन की मेज पर रखे गए. इसके अतिरिक्त राजस्थान ग्राउंड वाटर रिसोर्स कन्वर्सेशन एंड मैनेजमेंट अथॉरिटी बिल पर गठित प्रवर समिति के रिपोर्ट की प्रेसेंटेशन के लिए समय बढ़ा दिया गया. आखिर में अब राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस हो रही है.

आज की कार्यवाही के दौरान ऐसे कई मौके आए जब कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया. इसमें एक मुद्दा गहलोत सरकार में बने नए जिले व संभागों का था, जिस पर कोर्ट कार्रवाई की बात कहते हुए संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और स्पीकर ने बहस करने से मना कर दिया. हालांकि लंच ब्रेच के दौरान हुई मीटिंग में यह सहमति बनी कि गुरुवार को इस मुद्दे पर सदन में बहस होगी. कांग्रेस की तरफ से 2 विधायक अपनी बात रखेंगे, जिसका जवाब एक मंत्री की तरफ से दिया जाएगा.

Rajasthan Vidhan Sabha Budget Session, 5 February 2025 LIVE Updates

Feb 05, 2025 14:46 (IST)

Rajasthan Budget Session LIVE: 'दिल्ली में कांग्रेस की एक सीट नहीं आएगी'

राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने दिल्ली में जारी वोटिंग का जिक्र छेड़ दिया. उन्होंने दावा करते हुए कहा , 'दिल्ली में कांग्रेस की एक सीट नहीं आएगी. वहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी.'

कृपलानी ने आगे कहा, 'राजस्थान में जो MOU हुए हैं उस की जलन कांग्रेस को है. हमने जो काम किए है वो छुपे हुए नहीं हैं. कांग्रेस के राज में बिजली नहीं आती थी. दिन भर फोन आते थे. एक साल में 1 लाख 10 हजार से अधिक किसानों को बिजली के कृषि कनेक्शन दिए. 5 लाख घरेलू कनेक्शन दिए.'

कृपलानी ने कहा कि देश में कांग्रेस खत्म है. राजस्थान में जो बची है उसे भजनलाल जी 4 साल में निपटा देंगे.

Feb 05, 2025 14:36 (IST)

Budget Session 2025 LIVE: राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले श्रीचंद कृपलानी

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए श्रीचंद कृपलानी ने कहा, 'गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर टिप्पणी की. इससे शर्मसार बात राजस्थान के लिए कोई नहीं हो सकती.'

Feb 05, 2025 14:21 (IST)

सदन में बिल पर चर्चा की अवधि बढ़ाई गई

प्रवर समिति के पास गए भूल जल संरक्षण बिल पर सदन में चर्चा होगी. चर्चा की अवधि को अगले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है. 

Feb 05, 2025 14:11 (IST)

Budget Session 2025 LIVE: लंच के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही लंच के बाद वापस शुरू हो गई है. स्पीकर ने सबसे पहले साफ किया कि वे ना पक्ष के दवाब में हैं और न ही विपक्ष के दवाब में. सारे नियम पढ़ लिए हैं. कल सिर्फ दो विपक्ष के नेता (सुरेश मोदी और राकेश मीणा) जिला रद्द होने पर बहस करेंगे और सरकार की तरफ से कोई एक मंत्री उसका जवाब देंगे. 

Advertisement
Feb 05, 2025 13:46 (IST)

ओरण भूमि के हड़पने के आरोप पर बोले पूर्व विधायक खुशबीर सिंह जोजावर

ओरण भूमि के हड़पने के आरोप पर पूर्व विधायक खुशबीर सिंह जोजावर ने कहा कि ये आरोप निराधार है. जिसने मुद्दा उठाया है, उसके खिलाफ एक मुद्दा चल रहा है, उससे बचने के लिए आरोप लगाए हैं. कानून से बड़ा कोई नहीं है. मामले में फैसला हो चुका है.

Feb 05, 2025 13:01 (IST)

Rajasthan Budget Session LIVE: सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

भारी हंगामे के बीच चल रही राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
Feb 05, 2025 12:49 (IST)

Budget Session LIVE: हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

हंगामे के बीच राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.

Feb 05, 2025 12:17 (IST)

Rajasthan Budget Session LIVE: सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में जब स्पीकर ने नियमों का हवाला देकर नए जिले रद्द करने पर बहस से मना कर दिया तो कांग्रेस ने सदन ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस के नेता स्पीकर से पद की गरिमा बनाए रखने की बात करने लगे. हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

Advertisement
Feb 05, 2025 12:12 (IST)

Budget Session LIVE: नए बने संभाग व जिले खत्म करने पर हंगामा

राजस्थान की भाजपा सरकार ने नए बनाए गए कुछ जिले व संभाग खत्म कर दिए हैं. इस पर आज बजट सत्र के दौरान कांग्रेस बहस करना चाहती थी. लेकिन संसदीय कार्यमंत्री ने ऐसा करने से रोक दिया. उनका कहना था कि जिन मुद्दों पर कोर्ट में केस चल रहा है, उन्हें सदन में नहीं उठाया जा सकता. इस पर टीकाराम जूली ने बीजेपी को न डरने की हिदायत दी. इसके बाद स्पीकर ने कहा- 'मैंने नियम पढ़ने के बाद फैसला किया है कि आज इस पर चर्चा नहीं होगी.'

Feb 05, 2025 11:40 (IST)

Budget Session LIVE: 'ये कांग्रेस के कुकर्म है, ओरण की जमीन खा गए'

राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ओरण की जमीन को लेकर सवाल-जवाब हो रहे थे. इसी दौरान हंगामा होने लगा और बीजेपी विधायक/मंत्री कांग्रेस पर आरोप लगाने लगे. 'ये कांग्रेस का कुकर्म है. ओरण की जमीन खा गए' जैसे नारे सदन में गूंजने लगे. इसके बाद स्पीकर ने फिर से अपनी कुर्सी से खड़े होकर माहौल को शांत करने की कोशिश की. इसके बाद स्पीकर ने कहा कि प्रश्न के उत्तर में कुछ गड़बड़ियां हैं. इसीलिए चेंबर में बुलाकर इसे सही करवाया जाए.

Feb 05, 2025 11:29 (IST)

Budget Session 2025 LIVE राजस्थान विधानसभा में आज क्यों हुई तीखी बहस?

प्रश्नकाल में पहला सवाल बस्सी विधानसभा क्षेत्र के महाविद्यालय में रिक्त पदों को लेकर था. विधायक लक्ष्मण मीणा के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जवाब देते स्वीकृत और भरे हुए पदों की जानकारी दी. मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बच्चों के भविष्य की हमें चिंता है, बच्चों के भविष्य के लिए हमारी सरकार अच्छा कार्य करेगी. मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जल्द भर्ती करवाए जाने की बात कही. 

लेकिन इसके तुरंत बाद दूसरे सवाल के जवाब के दौरान मंत्री का जवाब पढ़ा हुआ मान लिया जाने की व्यवस्था पर PCC चीफ डोटासरा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कहा- 'विभाग से संबंधित जवाब दूसरा विभाग कैसे दे रहा?. 

इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'विधानसभा सचिवालय किसे भेजता है किसे नहीं हमारी सरकार की जिम्मेदारी है. व्यवस्था को चलने दें धीरे धीरे अभ्यस्त हो जाएंगे.' 

इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए पुरानी व्यवस्था को क़ायम रखने की बात कही.

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा नई व्यवस्था लागू की जा रही है. थोड़ा समय लगेगा. जो बदलाव या सुझाव है, वो प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में चेंबर में बैठकर तय किए जाएंगे. सदन में इस मुद्दे पर हंगामा नहीं होना चाहिए.

Feb 05, 2025 11:27 (IST)

Budget Session LIVE: सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही आज पक्ष विपक्ष के बीच तकरार के साथ शुरू हुई. प्रश्नकाल के पहले सवाल के बाद ही सवाल के जवाब को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. विधानसभा की कार्यवाही में नई व्यवस्था के चलते ऑनलाइन सिस्टम से प्रश्नों के जवाब देने को लेकर कुछ देर हंगामा हुआ.

Feb 05, 2025 11:14 (IST)

Budget Session LIVE: बहस से बढ़ा सदन का तापमान

राजस्थान बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद ही बहस का दौर शुरू हो गया. कांग्रेस-बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे और व्यवस्था पर भी सवाल-जवाब करने लगे. शुरुआती 12 मिनट के अंदर ही स्पीकर को अपनी कुर्सी से खड़े होकर नेता को सदन की गरिमा का ध्यान दिलाते हुए बहस बंद करने के लिए कहना पड़ा.

Feb 05, 2025 11:04 (IST)

Rajasthan Budget Session LIVE: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू

Feb 05, 2025 10:34 (IST)

राजस्थान सीएम की दिल्लीवासियों से अपील

आज राजस्थान बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्लीवासियों से 'पहले मतदान फिर जलपान' करने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में समस्त मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और समृद्ध एवं विकसित दिल्ली के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें. याद रखें, आपका प्रत्येक मत दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की नींव है.'

Feb 05, 2025 10:19 (IST)

Rajasthan Budget Session LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है. इस दौरान हंगामा होने के आसार हैं.