Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में नवलगढ़ पुलिया पर लगने वाले जाम से लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. बुधवार सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स के साथ 6 जेसीबी मशीनें करीब 50 से 60 दुकानों को ध्वस्त करने के काम में जुटी हुई हैं. अतिक्रमण हटाने के बाद इस पुलिया को फोरलेन में बदलने की कवायद शुरू होने वाली है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
'तोड़फोड़ ज्यादा हुई तो करेंगे विरोध'
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से दुकानदारों और मकान मालिकों को नोटिस दिया जा चुका है. नोटिस मिलने के बाद से ही कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण वाली जगह को खाली कर दिया. हालांकि कई दुकानदारों ने मुआवजे की मांग करते हुए कहा था कि चिन्हित अतिक्रमण से ज्यादा तोड़फोड़ की गई तो इसका विरोध करेंगे.
2 साल में पूरा होगा फोरलेन का काम
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद जल्द ही हरियाणा की धारीवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी 81.01 करोड़ के प्रोजेक्ट पर नवलगढ़ पुलिया का काम शुरू करेगी. नवलगढ़ पुलिया के लिए उसकी उत्तर दिशा में 13.5 मीटर चौड़ी टी शेप की नई पुलिया बनाई जाएगी. इसकी लंबाई करीब 1200 मीटर की होगी. फतेहपुर रोड की ओर से यह पुलिया मारू स्कूल के पास से शुरू होगा, जो पिपराली रोड की तरफ मौजूद पुलिया से करीब 200 मीटर लंबा होगा. पुलिया के ऊपर ही नवलगढ़ रोड की तरफ जाने का नया रास्ता भी निकल जाएगा. वहीं नवलगढ़ पुलिया का फोरलेन का काम करीब 2 साल में पूरा होगा.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के अग्निवीर जितेंद्र सिंह तंवर को 6 महीने बाद मिला शहीद का दर्जा, परिवार के खाते में आए 2 करोड़ रुपये