Jaipur Encroachment Drive: जयपुर में बुधवार को अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों पर जेसीबी चला.
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जेडीए जोन-11 निजी खातेदारी करीब 20 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर पूर्णतः ध्वस्त किया गया. साथ ही जोन-12 निजी खातेदारी करीब 19 बीघा कृषि भूमि पर 3 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त किया गया. साथ ही जोन-9 सुओमोटो के तहत गोनेर में रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया.
वृन्दावन विहार के नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी की ध्वस्त
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने कहा कि जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम पवालियां, जिला जयपुर में करीब 20 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल ‘‘वृन्दावन विहार'' के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी.
रातों-रात बना ली थी सड़क
यहां रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल, सीमेन्ट के ट्री गार्ड, पत्थर, बजरी डालकर व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया.
जोन-12 के भम्भोरी गांव में भी चला बुलडोजर
जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम भम्भोरी, जिला जयपुर में खसरा नं. 419 करीब 07 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के श्याम सिटी तृतीय के नाम से बसाई जा रही कॉलोनी को तोड़ा गया. यहां भी रातों-रात मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण किया जा रहा था.
हिम्मतपुरा में 4 बीघा जमीन पर हो रहा था निर्माण
साथ ही जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित बिन्दायिका से बेगस रोड़, ग्राम हिम्मतपुरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना मिली थी. यहां भी राजस्व और तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया.
बगरू से बेगस रोड तक हटाया गया अतिक्रमण
इसके अलावा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित बगरू से बेगस रोड़ पर करीब 8 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के बनाए जा रहे नेचर फार्म के सीमेन्ट के ब्लॉक की सड़क, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को तोड़ा गया.
जोन-9 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गोनेर में करीब 1 कि.मी. तक रोड़ सीमा के दोनो तरफ करीब 50 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में बनाये गये चबुतरें, सीढ़ियां, लोहे के एंगल, टेबल, कुर्सियां, टीनशेड, ढ़ाबों की भट्टियां, तिरपाल, थड़ी, ठेलें, होडिंग साइन इत्यादि को हटाया गया.
यह भी पढ़ें - सीकर में 50 दुकानों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, व्यापारी बोले- 'अतिक्रमण से ज्यादा तोड़ा तो करेंगे विरोध'