विज्ञापन

Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक संजय जाटव ने शराब दुकानदार पर साथियों के साथ किया जानलेवा हमला, मारपीट कर रुपए लूटे, केस दर्ज

Congress MLA Sanjay Jatav: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा के कांग्रेस विधायक संजय जाटव की दबंगई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस विधायक संजय जाटव पर साथियों के साथ शराब दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है.

Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक संजय जाटव ने शराब दुकानदार पर साथियों के साथ किया जानलेवा हमला, मारपीट कर रुपए लूटे, केस दर्ज
घायल शराब दुकानदार और कांग्रेस विधायक संजय जाटव.

Congress MLA Sanjay Jatav: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक संजय जाटव की फिर एक बार दबंगई सामने आई है. कांग्रेस विधायक पर सरमथुरा कस्बे में बुधवार रात शराब की दुकान बंद कर ऑफिस कैश जमा करने जा रहे सेल्समैन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर 1 लाख 90 हजार रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने विधायक के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध किया है. सप्ताह भर पूर्व विधायक के तीन अलग-अलग ऑडियो भी दबंगई के सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. 

कांग्रेस विधायक ने साथियों के साथ शराब दुकानदार के सेल्समैन से की मारपीट 

विधायक संजय जाटव के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में पीड़ित शराब सेल्समैन सचिन शर्मा पुत्र बृजेश कुमार शर्मा निवासी राजाखेड़ा ने बताया कि 22 मई 2024 की रात्रि को समय लगभग 8:00 बजे शराब की दुकान को बंद कर कैश को जमा कराने ऑफिस जा रहा था. पीड़ित ने आरोप लगाया के करौली बस स्टैंड के पास विधायक संजय जाटव एवं उनके सहयोगी बुद्ध प्रकाश उर्फ मास्टर, समय सिंह मीणा समेत दो लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आ गए. बस स्टैंड के पास गाड़ी से उतरकर सभी आरोपियों ने घेर लिया. विधायक संजय जाटव एवं उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. 

इसी दौरान संजय जाटव ने धारदार हथियार से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक एवं उसके सहयोगी मारपीट कर 1 लाख 90 हजार की राशि को छीन कर मौके से फरार हो गए. घायल सेल्समैन सचिन शर्मा ने विधायक संजय जाटव समेत उनके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट एवं लूट का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. 

सेल्समैन के सिर में आई गंभीर चोट

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन ने बताया बुधवार रात्रि को वाइन सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना हुई है. सेल्समैन के सिर में गंभीर चोटें आई है. घायल ने विधायक संजय जाटव समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायल का पुलिस द्वारा मेडिकल कराया जा रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

सेल्समैन ने विधायक का पूर्व में ऑडियो किया था वायरल, तभी से है खफा

विधायक संजय जाटव एवं सेल्समेन संजय जाटव में पूर्व में भी विवाद हुआ था. विधायक द्वारा सेल्समैन को फोन कर शराब की सेवा करने की मांग रखी थी. जिसका ऑडियो जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके अलावा विधायक की दबंगई सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन एवं वन विभाग के एक कर्मचारी पर भी देखी गई थी. विधायक संजय जाटव द्वारा फोन कर इनको भी अवैध काम करने के लिए धमकाया गया था.

वायरल ऑडियो को लेकर किया हमला

घायल सेल्समैन सचिन शर्मा ने विधायक संजय जाटव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा शराब एवं सेवा पानी की डिमांड रखी जा रही थी. विधायक अपने रिश्तेदार एवं मिलने वालों के लिए शराब की मांग कर रहा था. जिसका ऑडियो घायल सेल्समैन ने वायरल किया था. जिसे लेकर विधायक संजय जाटव ने अपने सहयोगियों के साथ सेल्समेन सचिन शर्मा पर जानलेवा हमला किया है.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक और SHO का ऑडियो वायरल, विधायक बोल रहा हूं; कायदे से बात कीजिए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan: अचानक CHC का निरीक्षण करने पहुंच गए DM, 1 डॉक्टर ड्यूटी पर मिले, सफाई कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट
Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक संजय जाटव ने शराब दुकानदार पर साथियों के साथ किया जानलेवा हमला, मारपीट कर रुपए लूटे, केस दर्ज
Sri Ganganagar Health department action bad food found in A Square Lounge and Bar
Next Article
रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा था कीड़ों से भरा मशरूम, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा तो किचन देखकर उड़े होश
Close