बूंदी: होली पर सजी चैंपियन ट्रॉफी और महाकुंभ की झांकियां, खींचा लोगों का ध्यान 

राजस्थान के बूंदी जिले में होली का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. बालचंद पाड़ा में होली माता की झांकी और चैंपियन ट्रॉफी और  महाकुंभ की विशेष झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चैंपियन ट्रॉफी और महाकुंभ की झांकियां.

Bundi Holi Celebrated: राजस्थान के बूंदी जिले में होली का पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं और उत्सव की खुशियां साझा कर रहे हैं. इस अवसर पर पूरे जिले में खास झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासन भी सतर्क रहा और एडिशनल एसपी उमा शर्मा ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

चैंपियन ट्रॉफी और महाकुंभ की झांकियां बनीं आकर्षण

बालचंद पाड़ा इलाके में होली माता की झांकी सजाई गई, जो श्रद्धा का प्रमुख केंद्र रही. इसके अलावा, इस बार विशेष चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया और मैदान की झांकी बनाई गई. जिसने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया. महाकुंभ की झांकी ने सनातन एकता और परंपराओं का प्रतीक बनकर सभी का ध्यान खींचा.

होलिका दहन और शांति की प्रार्थना

जिले के विभिन्न इलाकों में होलिका दहन का आयोजन हुआ. जिसमें मोहल्ले के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. सभी ने उत्साह और श्रद्धा के साथ होली के पर्व पर शांति और समृद्धि की आराधना की. नाहर का चोहट्टा और बुलबुल का चबूतरा पर सजाई गई होली बेहद आकर्षक रही. चारभुजा नाथ जी के मंदिर के बाहर भी होली की खास सजावट ने लोगों का ध्यान खींचा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था

शहर के कई हिस्सों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसने उत्सव को और अधिक खास बना दिया. वहीं पुलिस विभाग ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर त्योहार के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. बूंदी में इस बार की होली न केवल रंगों बल्कि मनोरंजन और संस्कृति का भी एक अनूठा संगम रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

सीएम भजनलाल शर्मा ने मानसरोवर में आमजन के साथ पिया चाय, आवास पर 14 मार्च को जनता के साथ मनाएंगे होली

Rajasthan: भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जवानों ने मनाई होली, जमकर उड़े रंग और गुलाल