विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2025

Rajasthan: भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जवानों ने मनाई होली, जमकर उड़े रंग और गुलाल

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया. एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर जवानों ने खुशियां साझा कीं. इस अवसर पर "भारत माता की जय" के नारों के साथ शांति और भाईचारे का संदेश भी दिया गया.

Rajasthan: भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जवानों ने मनाई होली, जमकर उड़े रंग और गुलाल
होली खेलते हुए सेना के जवान.

Jaisalmer Indian Army Holi Celebration: राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाया. जवानों ने इस अवसर पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया और बॉलीवुड के लोकप्रिय गानों पर जमकर डांस किया. 

"भारत माता की जय" के लगे नारे

वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने इस त्योहार के लिए विशेष व्यवस्था की थी. अधिकारियों ने "भारत माता की जय" के नारों के बीच जवानों को रंग लगाया और मिठाइयां बांटीं. इस दौरान सभी जवानों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने मिलकर देशवासियों को भी होली की बधाई दी और रंगों के त्योहार को भाईचारे और अमन-शांति के साथ मनाने का संदेश दिया.

शांति और सद्भाव का दिया संदेश

इस जश्न में सैनिकों ने अपने अधिकारियों को कंधे पर उठा लिया और देशभक्ति के नारे लगाए. बीएसएफ जवानों ने इस खास अवसर पर शांति और सद्भाव का संदेश देते हुए सभी से इस त्योहार को आपसी भाईचारे और स्नेह के साथ मनाने की अपील की.

सेना के जवान ही हमारे परिवार

बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बीएसएफ रक्षा की पहली पंक्ति है. हम अपने परिवारों से दूर हो सकते हैं, लेकिन ये जवान हमारे परिवार हैं. हमारे जवान, जो अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सीमाओं की रक्षा करते हैं. इस अवसर पर अकेला महसूस न करें, इसलिए हम एक साथ होली मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

होली पर भारत घुमने आए फ्रेंच जोड़े ने रचाई अनोखी शादी, हिंदू धर्म से हुए प्रभावित कर किया ये काम

बिना शुभ मुहूर्त के यहां सबसे पहले होता है होलिका दहन, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

बिना शुभ मुहूर्त के यहां सबसे पहले होता है होलिका दहन, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close