स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हादसा, बूंदी के एक प्राइवेट स्कूल में फॉल्स सीलिंग गिरी, 5 छात्र घायल

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक निजी स्कूल में यह खुशी का माहौल मातम में बदल गया. यहां एक प्राइवेट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिर गई,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घायल बच्चे

Bundi News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन राजस्थान के बूंदी जिले में एक निजी स्कूल में यह खुशी का माहौल मातम में बदल गया. यहां सेंट पॉल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिर गई, जिससे पांच छात्र घायल हो गए. घायलों में एक छात्र और चार छात्राएं शामिल हैं. इस हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत एक्शन लिया और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.

12 दिन पहले हुआ था हॉल का उद्घाटन

बताया जा रहा है कि हॉल का उद्घाटन 12 दिन पहले ही हुआ था, जिससे साफ है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. शिक्षा अधिकारी ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है और स्कूल प्रबंधन व ठेकेदार से जवाब तलब करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है, क्योंकि इससे पहले झालावाड़ में भी स्कूल की छत गिरने से बच्चों की जान जा चुकी है.

स्कूल के ऑडिटोरियम की फोलसीलिंग
Photo Credit: NDTV

तहसीलदार और कोतवाल अस्पताल पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. तहसीलदार अर्जुन सिंह और शहर कोतवाल भंवर सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हालचाल जाना. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बच्चों के उचित इलाज के निर्देश दिए.

छत ढह गई

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम चल रहा था. छात्र हॉल में मंच के सामने बैठकर संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देख रहे थे. अचानक छत पर लगी झूठी छत का एक बड़ा हिस्सा ढहकर बच्चों पर गिर गया. इसके बाद हॉल में चीख-पुकार मच गई. हादसे में घायल बच्चों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया.फिलहाल सभी की हालत ठीक है, लेकिन 3 बच्चों के सिर में चोटें आई हैं. हादसे में 13 वर्षीय ट्विंकल, 6 वर्षीय आदिरा, 10 वर्षीय सृष्टि, 10 वर्षीय विनय और 11 वर्षीय दिशा घायल हुए हैं.

Advertisement

मामले की जांच में जुटे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही, मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छत का मलबा ज़ब्त कर उसे भी जाँच में शामिल कर लिया. साथ ही, अगले आदेश तक स्कूल के हॉल को सील करने की कार्रवाई की गई. इसके बाद वहाँ किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी ने बताया कि सभी घायलों का समय पर इलाज कराया गया. किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें; Independence Day 2025 Live Updates: 'हमने भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है', लाल किले से बोले पीएम मोदी

Advertisement

यह भी पढ़ें; Highlights: सीएम भजनलाल शर्मा बोले- ऑपरेशन सिंदूर का संदेश साफ है कि देश की सुरक्षा-सम्मान से समझौता नहीं

Topics mentioned in this article