
Bundi News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन राजस्थान के बूंदी जिले में एक निजी स्कूल में यह खुशी का माहौल मातम में बदल गया. यहां एक प्राइवेट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिर गई, जिससे पांच छात्र घायल हो गए. घायलों में एक छात्र और चार छात्राएं शामिल हैं. इस हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत एक्शन लिया और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.
स्कूल के ऑडोटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिरी
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक छत का बड़ा हिस्सा बच्चों के ऊपर आ गिरा. इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्कूल के ऑडिटोरियम की फोलसीलिंग
Photo Credit: NDTV
तहसीलदार और कोतवाल अस्पताल पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. तहसीलदार अर्जुन सिंह और शहर कोतवाल भंवर सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हालचाल जाना. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बच्चों के उचित इलाज के निर्देश दिए.
माता-पिता कार्रवाई की मांग
इस बीच, घायल बच्चों के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने इस हादसे पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. यह घटना स्कूल में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
यह भी पढ़ें; Independence Day 2025 Live Updates: 'हमने भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है', लाल किले से बोले पीएम मोदी
यह भी पढ़ें; Highlights: सीएम भजनलाल शर्मा बोले- ऑपरेशन सिंदूर का संदेश साफ है कि देश की सुरक्षा-सम्मान से समझौता नहीं