जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी को अंजाम देते थे. पूरे गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 बाइक को भी बरामद किया है.
मामले का एसपी जय यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि अब तक कोतवाली थाना पुलिस 22 बाइक्स बरामद कर चुकी है. इन आरोपियों से पुलिस ने लूटे गए चार मोबाइलों को भी बरामद किया है. सभी आरोपी बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के हैं,जो अपने शौक को पूरा करने के लिए बाइक की चोरी करते थे और सस्ते दामों में बेच देते थे.
एसपी जय यादव ने बताया 17 सितंबर को पीड़ित कांस्टेबल विष्णु कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी भरतपुर लाइन पुलिस अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी बाइक सवार आरोपी आए और मोबाइल छीन कर ले गए. मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गई थी. शहर में बढ़ती चोरियों की वारदात को खोलने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, डीएसपी नरेंद्र पारीक, कोतवाल पवन मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
टीम ने इस दौरान आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज का खंगाले और तकनीकी अनुसंधान किया. फिर दो संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रेस करके पकड़ा. पूछताछ के दौरान संदिग्ध विक्रम पुत्र नन्द किशोर उम्र 19 साल निवासी अल्कोदिया तालेडा, बलराम पुत्र रामस्तन उम्र 20 साल निवासी गोठीपुरा तालेडा को गिरफ्तार कर मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया.
एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो मौज-मस्ती और शौक को पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम देते थे. आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते थे. दो साथी पहले रैकी करते थे और उनकी सूचना पर दूसरे दो साथी आकर घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- तीन साल तक अधिकारियों ने नहीं सुनी गुहार, पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक