Center Notifies CAA Implementation: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में सत्तासीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मास्टर स्ट्रोक' लगाते हुए सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके बाद खासकर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आए विस्थापितों में जश्न का माहौल है. जोधपुर के आंगनवा में रहने वाले पाक विस्थापित शरणार्थियों के लिए उक्त फैसला एक नव जीवन के रूप में देखा जा रहा है.
गौरतलब है पाकिस्तान मैं धार्मिक प्रताड़ना झेलकर जोधपुर में रह रहे पाक शरणार्थियों में देश में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) की अधिसूचना जारी होने के बाद सबसे अधिक खुशी देखी गई और शरणार्थियों ने अपने घरों में दीए जलाकर ढोल नगाड़ों के साथ अपनी खुशी को जाहिर की.
जोधपुर में एक शरणार्थियों ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट(CAA) लागू होने की अधिसूचना को यह ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि वो इसे दिवाली के रूप में मना रहे हैं. पिछले कई सालों से एक शरणार्थी की तरह रह रहे पाक विस्थापितों ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि यह फैसला पाक विस्थापितों को जीवनदान देने के समान है.
गौरतलब है केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए), 2019 को देश भर में लागू कर दिया गया. इससे जुड़े नियमों को अधिसूचित कर दिया गया. यह ऐतिहासिक फैसला पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए है.
ये भी पढ़ें-CAA Rules के तहत कैसे मिलेगी भारतीय नागरिकता, जानें कैसे होगा पोर्टल से रजिस्ट्रेशन और वैरिफिकेशन