17 नए जिलों के भविष्य को लेकर आज होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर होगा मंथन 

गौरतलब है, पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और तीन संभागों का पुनर्गठन राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर गठन किया था, जिसको लेकर बीजेपी लगातार विरोध भी कर रही थी. अब सरकार ने नए जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

New District Of Rajasthan: पिछली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में 17 जिले नए बनाये थे. अब भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार के इस फैसले का रिव्यु कर रही है. जिलों जरूरत को लेकर रिटायर्ड IAS अधिकारी ललित के पंवार की अध्यक्षता में एक कमिटी भी बनाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट भी सौंप दी गई है. अब इस रिपोर्ट पर आज कैबिनेट सब कमेटी मंत्रणा करेगी.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के संयोजन में होने वाली इस मीटिंग में  मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह, कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश सिंह रावत, हेमंत मीणा शामिल होंगे. बैठक में  पंवार कमेटी की रिपोर्ट को लेकर विचार होगा 17 नए जिलों व 3 संभागों में प्रशासनिक जरूरत, वित्तीय संसाधनों, क्षेत्राधिकार समेत अन्य बिंदुओं को लेकर संवाद होगा. 

राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर बने थे नए जिले 

गौरतलब है, पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और तीन संभागों का पुनर्गठन राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर गठन किया था, जिसको लेकर बीजेपी लगातार विरोध भी कर रही थी. अब प्रदेश में बीजेपी सत्ता पक्ष में है. ऐसे में राज्य सरकार ने गठित नए जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था. 

ये हैं राजस्थान के 17 नए जिले और 3 संभाग 

राजस्थान में नए जिलों में अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं. चुनाव के चलते इनके गठन की पूरी प्रक्रिया अभी तक संपन्न नहीं हुई है. ऐसे में अब प्रदेश की भजनलाल सरकार 17 नए जिलों और 3 संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान के 15 हजार युवाओं को जापान में मिलेगी नौकरी, सरकार ने जापान की कंपनी से किया करार