विज्ञापन

17 नए जिलों के भविष्य को लेकर आज होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर होगा मंथन 

गौरतलब है, पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और तीन संभागों का पुनर्गठन राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर गठन किया था, जिसको लेकर बीजेपी लगातार विरोध भी कर रही थी. अब सरकार ने नए जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था. 

17 नए जिलों के भविष्य को लेकर आज होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर होगा मंथन 

New District Of Rajasthan: पिछली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में 17 जिले नए बनाये थे. अब भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार के इस फैसले का रिव्यु कर रही है. जिलों जरूरत को लेकर रिटायर्ड IAS अधिकारी ललित के पंवार की अध्यक्षता में एक कमिटी भी बनाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट भी सौंप दी गई है. अब इस रिपोर्ट पर आज कैबिनेट सब कमेटी मंत्रणा करेगी.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के संयोजन में होने वाली इस मीटिंग में  मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह, कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश सिंह रावत, हेमंत मीणा शामिल होंगे. बैठक में  पंवार कमेटी की रिपोर्ट को लेकर विचार होगा 17 नए जिलों व 3 संभागों में प्रशासनिक जरूरत, वित्तीय संसाधनों, क्षेत्राधिकार समेत अन्य बिंदुओं को लेकर संवाद होगा. 

राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर बने थे नए जिले 

गौरतलब है, पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और तीन संभागों का पुनर्गठन राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर गठन किया था, जिसको लेकर बीजेपी लगातार विरोध भी कर रही थी. अब प्रदेश में बीजेपी सत्ता पक्ष में है. ऐसे में राज्य सरकार ने गठित नए जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था. 

ये हैं राजस्थान के 17 नए जिले और 3 संभाग 

राजस्थान में नए जिलों में अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं. चुनाव के चलते इनके गठन की पूरी प्रक्रिया अभी तक संपन्न नहीं हुई है. ऐसे में अब प्रदेश की भजनलाल सरकार 17 नए जिलों और 3 संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान के 15 हजार युवाओं को जापान में मिलेगी नौकरी, सरकार ने जापान की कंपनी से किया करार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
'अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या फिर राजस्थान', गृह विभाग की बैठक में CM भजनलाल ने दिए सख्त निर्देश
17 नए जिलों के भविष्य को लेकर आज होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर होगा मंथन 
Jaisalmer-Barmer Highway Accident family returning from engagement, 2 people died, many injured
Next Article
सगाई से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 2 बुजुर्गों की मौत, 18 घायल
Close