विज्ञापन

जयपुर में बसों की छतों पर सामान ले जाना बैन, 20 उड़नदस्ते रखेंगे नज़र, मौके पर ही होगी कार्रवाई

मनोहरपुर में हुए हादसे के बाद जयपुर में 28 अक्टूबर की शाम से “नो लगेज अभियान” शुरू किया जा रहा है.

जयपुर में बसों की छतों पर सामान ले जाना बैन, 20 उड़नदस्ते रखेंगे नज़र, मौके पर ही होगी कार्रवाई

राजस्थान में जयपुर जिले के मनोहरपुर में एक बस में आग लगने के बाद परिवहन विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. जयपुर में बसों की छतों पर सामानों को लेकर यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी गई है. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RT0) ने इस बारे में आज शाम से विशेष “नो लगेज अभियान” शुरू करने का फैसला किया है. मनोहरपुर में जिस प्राइवेट बस में आग लगी उसकी वजह उसकी छत पर बहुत ज्यादा सामान होना बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए.

जयपुर आरटीओ ने हादसे के बाद उठाया कदम

मनोहरपुर में हुआ हादसा जयपुर आरटीओ सेकंड के क्षेत्राधिकार में हुआ. इस हादसे के बाद जयपुर के आरटीओ प्रथम कार्यालय ने जयपुर शहर में बसों की छतों पर ओवरलोडिंग करने पर रोक लगा दी है. आज, 28 अक्टूबर की शाम से जयपुर में “नो लगेज अभियान” शुरू किया जा रहा है. इसके तहत अब बसों के संचालक बसों की छतों पर सामान नहीं रख सकेंगे. आरटीओ की ओर से कहा गया है कि मनोहरपुर में हुए हादसे के बाद इस अभियान को तत्काल लागू करने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि बस संचालक लगातार मनमानी कर रहे हैं जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं.

उड़दस्ते रहेंगे तैनात

आरटीओ के इस अभियान के तहत पूरे जयपुर में बसों पर निगाह रखने के लिए 20 उड़न दस्तों को तैनात किया जाएगा. ये दस्ते नज़र रखेंगे और अगर किसी बस की छत पर सामान रखा हुआ पाया गया तो उसे मौके पर ही जब्त कर लिया जाएगा. उड़न दस्तों को इस बारे में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

छत पर रखे सामान से हुआ हादसा

जयपुर के मनोहरपुर इलाके में जिस बस में हादसा हुआ उसमें एक हाईटेंशन वायर की वजह से करंट आ गया जिससे आग लग लग गई. इस बस में यूपी के पीलीभीत से लगभग 60-65 मज़दूरों को राजस्थान लाया जा रहा था. यह बस एक कच्चे रास्ते से होते हुए एक गांव में ईंट भट्टे पर जाने वाली थी जब लगभग 200 मीटर पहले इसकी छत पर रखा सामान 11000 किलोवाट के बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिससे गंभीर हादसा हो गया. इस बस में 15 एलपीजी गैस सिलेंडर और कई बाइक समेत बहुत सारा सामान रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan Bus Fire: राजस्थान में भीषण हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी स्लीपर बस, 10 झुलसे, 2 की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close