धोखाधड़ी करके बना था स‍िपाही, बर्खास्‍त करने के बाद CBI ने दर्ज क‍ी FIR

CBI की प्राथमिकी में कहा गया है, "आरोप है कि मोहम्मद जाकिर हुसैन के अंगूठे के निशान परीक्षा के विभिन्न चरणों के दौरान परीक्षार्थी के अंगूठे के निशानों से भिन्न और एक जैसे नहीं पाए गए."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो.

CBI ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के एक बर्खास्त कांस्टेबल के खिलाफ, जो पहले राजस्थान के कोटा में तैनात था, मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया है कि चार साल पहले धोखाधड़ी और पहचान की जालसाजी के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. हवलदार मोहम्मद जाकिर हुसैन, जिन्हें अब बर्खास्त कर दिया गया है, पर आपराधिक षडयंत्र, छद्मवेश, जालसाजी, धोखाधड़ी और लोक सेवक द्वारा कर्तव्य के बेईमानी से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

अंगूठे के निशान बदले हुए पाए गए थे 

पटना निवासी हुसैन तब जांच के घेरे में आए जब अधिकारियों ने शिकायत की कि भर्ती परीक्षा के कई चरणों में उनके अंगूठे के निशान बदले हुए पाए गए. 2021 में कथित धोखाधड़ी वाली भर्ती प्रक्रिया में अज्ञात SSC अधिकारियों और परीक्षा संचालन प्राधिकारी की आपराधिक संलिप्तता का भी संदेह है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित CBI आयुक्त दिनेश बौद्ध ने हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए 4 सितंबर को CBI को एक लिखित शिकायत दी.

जाकिर हुसैन के बाद मामला दर्ज 

पुलिस उप महानिरीक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा जयपुर) मनीषा चौधरी द्वारा अनुमोदित प्राथमिकी में कहा गया है, "सीबीएन से प्राप्त दस्तावेजों के अवलोकन से सामने आए तथ्य और परिस्थितियां मोहम्मद जाकिर हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (सहित धारा 419, 420, 468, 471) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7 के तहत आपराधिक अपराधों का खुलासा करती हैं. " बर्खास्त कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी सीबीएन आयुक्तालय के निरीक्षक प्रदीप के खिलाफ इसी तरह की शिकायत दर्ज होने के एक दिन बाद दर्ज की गई थी.

प्रदीप भी धोखाधड़ी करके पाई थी नौकरी 

CBI ने 4 सितंबर को शिकायत मिलने के बाद 11 सितंबर को निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. हरियाणा के पानीपत निवासी निरीक्षक प्रदीप पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक परीक्षा-2019 में धोखाधड़ी करके नौकरी पाने का आरोप है. CBI द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में इंस्पेक्टर प्रदीप पर आपराधिक षड्यंत्र, जालसाजी, धोखाधड़ी और लोक सेवक द्वारा कर्तव्य के बेईमानी से निर्वहन के लिए अनुचित लाभ प्राप्त करने का भी आरोप लगाया गया है.

Advertisement

प्रदीप के भी अंगूठे के निशान अलग-अलग थे 

CBI की प्राथमिकी में कहा गया है, "यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रदीप के अंगूठे के निशान परीक्षा के विभिन्न चरणों के दौरान परीक्षार्थी के अंगूठे के निशानों से भिन्न और एक जैसे नहीं पाए गए. इस अवैध और धोखाधड़ी वाली भर्ती प्रक्रिया में एसएससी और परीक्षा संचालन प्राधिकरण के अज्ञात अधिकारियों की आपराधिक संलिप्तता का अत्यधिक संदेह है. "

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान के शहर‍ियों के ल‍िए भजनलाल सरकार बड़ी योजना, आमजन को मिलेगी भारी छूट