अस्पताल से हुई बच्ची की चोरी का सीसीटीवी वायरल, आरोपी महिला का पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग

उदयपुर पुलिस ने काफी सख्या में सीसीटीवी के वीडियो खगाले लेकिन 13 माह की बच्ची को उठाकर ले जाने वाली महिला को पकड़ने में नाकामयाब हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर के एमवी अस्पताल से महिला ने बच्ची को चुराया.

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में बच्ची चोरी का मामला सामने आया है. जिले के एमबी अस्पताल से 13 महीने की बच्ची को एक शातिर महिला चुरा ले गई. वहीं बच्ची की चोरी करने का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा गया है कि महिला बच्ची को लेकर जा रही है. इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी महिला का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस अब भी महिला की तलाश में जुटी है. 

उदयपुर पुलिस ने काफी सख्या में सीसीटीवी के वीडियो खगाले लेकिन 13 माह की बच्ची को उठाकर ले जाने वाली महिला को पकड़ने में नाकामयाब हुईं. बड़े-बड़े मुजरिमों को सीसीटीवी के आधार पर पड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली उदयपुर पुलिस एक शातिर महिला का साफ दिखने वाले सीसीटीवी फुटेज आने के बावजूद भी उसे अपनी गिरफ्त में नहीं ले पाई है. महिला ने 2 दिन पहले राजकीय महाराणा भूपाल अस्पताल में से एक 13 महीने की बच्ची को चुरा लिया था.

Advertisement
Advertisement

परिवार का है रो-रोकर बुरा हाल

दूसरी ओर बच्ची चोरी होने के बाद मध्य प्रदेश निवासी हीना परिहार का ओर उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवारवालों ने सोशल मीडिया पर भी अब इस छोटी सी बच्ची को ढूंढने और बच्चा चुराने वाली महिला के बारे में सूचना देने को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

एक बड़ा सवाल यहां पर यह भी उठता है कि एमबी अस्पताल में सुरक्षा को लेकर कितनी बड़ी चूक हुई है. महिला एमबी अस्पताल के वार्ड से 13 महीने की बच्ची को चुराकर ले जाती है उसका सीसीटीवी में साफ नजर आती है. बच्चा चुराने वाली महिला कार या बाइक से बच्चा चुराकर नहीं भागती, बल्कि वो बेहद आराम से पैदल चलते हुए निकली है. ऐसे में हाई टेक पुलिस न उस महिला तक पहुंच पाई है , और न ही उसके बारे में अभी तक कोई सुराग लगा पाई है.

यह भी पढ़ेंः Income Tax Raid In Jodhpur: लोकसभा चुनाव से पहले जोधपुर में बड़े व्यवसायी के 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

Topics mentioned in this article