जैसलमेर पहुंचे CM गहलोत, बाबा रामदेव की समाधि पर माथा टेक लिया सरकार रिपीट करने का आशीर्वाद

शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर पहुंचे. उन्होंने वहां स्थित बाबा रामदेव की समाधि पर सरकार रिपीट करने का आशीर्वाद लिया. साथ ही सीएम ने रामदेव के आशीर्वाद से राजस्थान को खुशहाल और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैसलमेर में बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर पूजा करते सीएम गहलोत.
जैसलमेर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने जैसलमेर दौरे के दौरान बाबा रामदेव की समाधि पर पहुंचे. उनके साथ कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धंदेव सहित तमाम कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. सीएम गहलोत ने बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल में विशेष पूजा-अर्चना की. उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि पर चादर चढ़ाई और पंच मेवे का प्रसाद चढ़ाया. राव गादीपति भोम सिंह तंवर, पंडित कपिल छन्गाणी और कमल छन्गाणी ने बाबा रामदेव का विधिवत पूजन करवाया.

मुख्यमंत्री ने लिया बाबा रामदेव का आशीर्वाद

इस दौरान गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेव एक महान संत थे, जिनके आशीर्वाद से ही आज राजस्थान खुशहाल और समृद्ध है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा बाबा रामदेव के आशीर्वाद से ही प्रेरित रहता हूं.

Advertisement

पैर में लगी चोट के बाद भी रामदेवरा में जमीन पर बैठकर श्रद्धालुओं से बात करते सीएम.

संकट की घड़ी हो या कोई बड़ा मिशन बाबा के पास आता हूंः CM

गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेव के दरबार में माथा टेक कर सरकार रिपीट करने का आशीर्वाद लिया है. उन्होंने कहा कि जब भी संकट की घड़ी में हो या कोई बड़ा मिशन हो तो मैं बाबा रामदेव की समाधि के दर पर माथा टेकने आता हूं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि बाबा रामदेव के आशीर्वाद से ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि हम बाबा रामदेव के आशीर्वाद से ही राजस्थान को और अधिक खुशहाल और समृद्ध बनाएंगे.

Advertisement

Advertisement


सेतरावा के लिए रवाना हुए सीएम गहलोत 

रामदेवरा मंदिर के राव गादीपति भोम सिंह तंवर, पंडित कपिल छन्गाणी, कमल छन्गाणी ने सीएम की पूजा करवाई. पूजा के बाद सीएम अशोक गहलोत रामदेवरा से रवाना हुए. रामदेवरा हैलीपेड से सीएम गहलोत के हेलीकॉप्टर ने फलोदी की सेतरावा तहसील के चौरड़िया गांव के लिए उड़ान भरी.

यह भी पढ़ें - जैसलमेर में मंत्री सालेह और विधायक रूपाराम की लड़ाई ख़त्म, CM गहलोत ने दोनों के हाथ मिलवाए

Topics mentioned in this article