Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे. इसके बाद मुख्य सचिव एयरपोर्ट सरवाना से सर्किट हाउस पहुंचे. जहां बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने उनका स्वागत किया. साथ ही मुख्य सचिव को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद दोपहर 12:00 बजे मुख्य सचिव जैसलमेर जिला कलेक्टर सभागार में बाड़मेर और जैसलमेर जिले की समीक्षा बैठक ली. यह मैराथन बैठक करीब चार घंटे तक चली. मुख्य सचिव ने मिशन कर्मयोगी, पीएम किसान योजना, पीएम सूर्यघर, टीबी मुक्त भारत, गोबरधन योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान आदि की प्रगति की समीक्षा की.
ड्रग तस्करी,अवैध खनन के मामलों की समीक्षा
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने ड्रग तस्करी की रोकथाम, अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई और महिलाओं पर अत्याचार पर त्वरित कार्रवाई की भी विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिले में और जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने जैसलमेर जिले में फ्लैगशिप योजना की प्रगति की जानकारी दी.
वहीं बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बाड़मेर जिले में और जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जैसलमेर जिले में अपराधों की रोकथाम और पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी.
सरकारी सेवा में काम करना भाग्यशाली
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी सेवा में कार्य करते हुए सभी कार्मिकों में गौरवपूर्ण भाव होने चाहिए और काम के उपरांत संतोष का अनुभव होना चाहिए. पंत ने आगे कहा कि सभी कार्मिक भाग्यशाली है कि उनका चयन विशेष प्रयोजन के लिए आमजन की सेवा हेतु परमात्मा ने किया है.
इसलिए सरकारी तंत्र से जुड़े प्रत्येक कार्मिक को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ आमजन के कामकाज करने चाहिए.उन्होंने कहा कि एक बेहतर इंसान ही एक बेहतर अधिकारी या कर्मचारी हो सकता है.
आमजन की समस्यों का समाधान
मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल जनपरिवेदनाओ को परिलक्षित करता है इसलिए इस पर आने वाले शिकायतों का तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करवाए ताकि आमजन को समस्या का समाधान कर राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि परिवेदना निस्तारण में यथासंभव परिवादी को संतुष्ट करने का प्रयास करें. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रतिदिन आधा घंटा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर देने को कहा.
अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
इस मौके पर पंत ने निर्देश दिये कि दोनों जिलों की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति जिला कलेक्टर समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करें एवं इस कार्य को सर्वापरी प्राथमिकता से ले. उन्होंने भूमि आवंटन, प्रशासनिक स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, निविदा आमंत्रण, कार्यादेश जारी करने आदि सभी की नियत टाइमलाइन के अनुसार मॉनिटरिंग करने को कहा. मुख्य सचिव ने कहा कि हर हाल में अगले बजट से पूर्व इस बजट के कार्य पूर्ण कर लिए जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें- भजनलाल सरकार के फैसले के खिलाफ अनूपगढ़ में 15 पार्षदों का सामूहिक इस्तीफा, 4 बीजेपी पार्षद भी शामिल