विज्ञापन

Sanwaliya Seth Mandir: चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ का खुला दानपात्र, पहले दिन की गिनती में 6 करोड़ रुपए से अधिक का धन निकला

Chittorgarh Sanwaliya Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ का मासिक दान पात्र खोला गया. जिसमें नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इसके बाद दानपात्र और दान कक्ष में मिले सोने-चांदी का वजन किया जाना बाकी है .

Sanwaliya Seth Mandir: चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ का खुला दानपात्र, पहले दिन की गिनती में 6 करोड़ रुपए से अधिक का धन निकला

Sanwaliya Seth Temple: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ का मासिक दान पात्र खोला गया. यह दानपात्र भगवान  श्रीसांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद खोला गया. पहले दिन की रकम के पहले हिस्से यानी नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. जिसमें से 6 करोड़ 11 लाख रुपए निकले हैं. शेष दान राशि की गिनती 6 अगस्त से फिर शुरू की जाएगी. नोटों की गिनती पूरी होने के बाद दानपात्र और दान कक्ष में मिले सोने-चांदी का वजन किया जाना बाकी है जिसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. मंदिर बोर्ड प्रशासन, अध्यक्ष, सदस्यों और बैंक कर्मचारियों ने दानपात्र से यह राशि निकालकर गिनी.सुबह से शाम तक गिनती जारी रही. श्री सांवलिया सेठ के दान की गिनती 4 से 5 चरणों में पूरी होती है. इसके पहले चरण में 6 करोड़ 11 लाख रुपये मूल्य के नोट गिने जा चुके हैं.

4 जुलाई को टूटा था दानपात्र का रिकॉर्ड

प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भण्डार खोला जाता है. इस बार भी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की मौजूदगी में भंडारा खोला गया. 4 जुलाई को खोले गए श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से रिकॉर्ड तोड़ दान प्राप्त हुआ. इस माह खोले गए दानपात्र की अमावस्या तिथि होने के कारण रविवार और कल यानी सोमवार को गिनती नहीं होगी. इसके बाद दूसरे चरण की मतगणना मंगलवार 6 अगस्त से शुरू होगी. इस दौरान सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शंभू सुथार, कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या, तहसीलदार हेमेंद्र मीना, लेखाकार राघव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, लहरी लाल गाडरी, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत एवं सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गुर्जर एवं बैंक कर्मचारी एवं मंदिर बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे.

जुलाई में 5 चरणों में पूरी हुई थी गणना

वहीं अमावस्या के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण भंडार से निकली राशि की गिनती नहीं की जाती हैं. दानराशि की गिनती के दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाती हैं. पिछली जुलाई में खोले गए मासिक भंडार में दानराशि की गिनती 5 चरणों में पूरी हुई थी. जिसमें रिकॉर्ड तोड़ 19 करोड़ 07 लाख 63 हज़ार 755 रुपए मिले जो अब तक का सबसे अधिक भक्तों ने चढ़ावा हैं. पिछले माह पांचवें राउंड में सिक्कों की गिनती की गई जो 12 लाख 08 हज़ार 284 रुपए हुए हैं। इसके अलावा 88 किलो 887 ग्राम चांदी, 505 ग्राम सोना का भी तोल हुआ हैं. गत माह जुन में खोले गए श्रीसांवलिया सेठ के दानपात्र से 17 करोड़ 12 लाख 74 हज़ार 984 रुपए की दान राशि निकली थी. इसके अलावा एक किलो 849 ग्राम 510 मिली ग्राम सोना और 68 किलो 6 ग्राम 500 मिली ग्राम चांदी प्राप्त हुई.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान की मोहना सिंह की कहानी, स्क्वाड्रन लीडर की जिम्मेदारी के साथ 8 साल बाद फिर रच दिया इतिहास
Sanwaliya Seth Mandir: चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ का खुला दानपात्र, पहले दिन की गिनती में 6 करोड़ रुपए से अधिक का धन निकला
'Passenger train collision near Bundi railway station', NDRF told the truth when officials reached the spot
Next Article
'बूंदी रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत', अधिकारी मौके पर पहुंचे तो NDRF ने बताया ये मॉक ड्रिल
Close