Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले में एक निजी स्कूल द्वारा विजय जुलूस के नाम पर बच्चों की जान को जोखिम में डालने का मामला सामने आया है. स्कूल ने जश्न के नाम पर रैली निकाली, जिसमें छात्र-छात्राएं गाड़ियों की खिड़कियों से लटकते और छत पर बैठे नजर आए. इस लापरवाही को एनडीटीवी राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया.
शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस
सरदारशहर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) अशोक पारीक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल को नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि वीडियो सबूतों के आधार पर स्कूल से जवाब मांगा गया है. पारीक ने आश्वासन दिया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभागीय कार्रवाई जल्द अमल में लाई जाएगी.
जान जोखिम में डालने वाली रैली
विजय जुलूस के दौरान बच्चों की सुरक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया. वीडियो में साफ दिखा कि कुछ बच्चे गाड़ियों की छत पर बैठे थे, जबकि कई खिड़कियों से बाहर लटक रहे थे. जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था. यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान है कि स्कूल प्रशासन ने इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती.
अभिभावकों से सुरक्षा की अपील
एनडीटीवी की खबर के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया, लेकिन क्या यह कार्रवाई सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित रहेगी या फिर विभाग कोई सख्त कदम उठाकर मामले पर सख्त कार्रवाई करेगा. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पारीक ने स्कूलों और अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ इस तरह का जोखिम न लिया जाए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: कोटा ने रचा कीर्तिमान, दुनिया के सबसे ऊंचे रावण का होगा दहन; एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज